Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

शासन की मंशा के मुताबिक कब,बुलबुल की बावर्दी टीम तैयार करने में सबकी हो सहभागिता-आशा त्रिपाठी

मुंडेरवा/बस्ती।मॉडल प्राथमिल विद्यालय अहरा विकास क्षेत्र बनकटी के परिसर में कब,बुलबुल टीम को प्रधानाध्यापिका एवं गाइड कैप्टन आशा त्रिपाठी की अगुवाई में वर्दी वितरित किया गया,आशा त्रिपाठी ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल द्वारा जारी आदेश के क्रम में कब,बुलबुल, स्काउट और गाइड की वर्दी बच्चों को उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।
जनपदीय स्काउट शिक्षक एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह और जिला गाइड कैप्टन एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के क्रम में स्काउट, गाइड की वर्दी के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ दल पंजीकरण का कार्य भी हो रहा है।
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत 181,1090,1098 आदि नम्बर के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया।
गाइड कैप्टन शान्ति यादव प्रधानाध्यापिका कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा,कंचन चौधरी प्रधानाध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा,कब मास्टर आलोक नाथ वर्मा,मिशन शक्ति ब्लाक नोडल अधिकारी संध्या त्रिपाठी,गाइड कैप्टन आशा त्रिपाठी,गौरव सिंह,प्रमोद कुमार चौधरी,जगदीश प्रसाद चौहान,पुष्पलता चौधरी,सीमा चतुर्वेदी आदि की सहभागिता रही।