Saturday, May 18, 2024
पंचायत चुनाव 2022

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा चलाया गया मतदान जागरूकता अभियान

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में जिला सचिव स्काउट गाइड, रवि प्रकाश श्रीवास्तव के निर्देशन में संतकबीरनगर के स्काउट गाइड ने सभी नागरिकों को मतदान के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के स्काउट ने आज खलीलाबाद शहर के एवं आसपास के गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया गया। रवि प्रकाश श्रीवास्तव के निर्देशन में दल नायक सूरज यादव आर्यन राय एवं अमित राय के साथ हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के स्काउट आज रविवार के दिन दिनांक 13/2/2022 को सर्वप्रथम विद्यालय में आए हुए राधा स्वामी सत्संग के सत्संगीयों को मतदान के लिए प्रेरित किया उसके उपरांत बरदहिया बाजार के विभिन्न ग्राहकों एवं दुकानदारों को मतदान के लिए प्रेरित किया साथ ही साथ अरौरापार, घटार्म्हा, बड़गो ,पटखौली ,सहित दर्जनों गांवों में मजदूरों, किसानों,सभी को जागरूक करने का व्यापक अभियान चला कर 03 मार्च 2022 को लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
लोगों के अंदर छात्रों के प्रेरणादायक शब्दों को सुनकर काफी खुशी हुई और लोग स्काउट गाइड के इस प्रयास को आशीर्वाद के साथ साथ प्रशंसा भी किए यह कार्यक्रम प्रति सप्ताह जब तक मतदान 3 मार्च 2022 को समाप्त नहीं होगा तब तक चलता रहेगा जिला सचिव के अनुसार हीरालाल रमनिवस इंटर कॉलेज के स्काउट और गाइड शहरों के अलावा गांवों में भी व्यापक अभियान शुरू किया है । इस कार्यक्रम में आर्यन राय , सूरज यादव , अभिषेक यादव ,अमित राय , विजय कुमार, अभिषेक यादव , इंदल प्रजापति बृजेश कुमार , सत्यम शर्मा , नितेश मौर्य , आलोक मौर्य सहित दर्जनों स्काउट और गाइड ने अपना योगदान दिया।