Saturday, June 29, 2024
Others

सपा प्रभारी रहमान ने किया सम्पर्क, कहा भाजपा नफरत, सपा लोगों के दिलों में है

बस्ती । रविवार को समाजवादी पार्टी रूधौली विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रहमान सिद्दीकी ‘शानू’ ने क्षेत्र के विशुनपुरवा, हनुमानगंज, पकरी, कुडरी चौराहा, रूधौली बाजार, मझौआ, पुरैना आदि क्षेत्रों में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ सघन सम्पर्क किया। कहा कि भाजपा से ऊबे हुये किसान, नौजवान, व्यापारी सहित समाज के सभी वर्गो के लोग इस बार बदलाव का मन बना चुके हैं।
सपा के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये रहमान सिद्दीकी ‘शानू’ ने कहा कि सरकार बनने पर प्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली निःशुल्क दिये जाने के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार के अवसर और गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। कहा कि सपा ने पहले भी जो कहां उसे किया है। भाजपा नफरत की राजनीति करती है, सपा लोगों के दिलों में है।
सम्पर्क के दौरान राकेश चौधरी, अवधेश यादव, रवि त्रिपाठी, मनोज चौधरी, शाहिद शह, कुलदीप जायसवाल, विकास राणा, राहुल राज, सद्दाम, सज्जाद अली, सोनू निषाद, मिट्ठुन यादव, विजय रावत, सुनील कन्नौजिया, चन्द्रकान्त भारती आदि शामिल रहे।