Friday, July 5, 2024
Others

संतकबीरनगर में नामांकन शुरू

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 में नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन विकास खण्ड खलीलाबाद में ग्राम प्रधान पद के 461, बी.डी.सी. पद के 279 तथा सदस्य ग्राम पंचायत पद के 91 उम्मीदवारों ने, विकास खण्ड सेमरियावां में ग्राम प्रधान पद के 527, बी.डी.सी. पद के 391 तथा सदस्य ग्राम पंचायत पद के 130 उम्मीदवारों ने, विकास खण्ड बघौली में ग्राम प्रधान पद के 491, बी.डी.सी. पद के 294 तथा सदस्य ग्राम पंचायत पद के 130 उम्मीदवारों ने, विकास खण्ड नाथनगर में ग्राम प्रधान पद के 557, बी.डी.सी. पद के 308 तथा सदस्य ग्राम पंचायत पद के 98 उम्मीदवारों ने, विकास खण्ड पौली में ग्राम प्रधान पद के 296, बी.डी.सी. पद के 207 तथा सदस्य ग्राम पंचायत पद के 118 उम्मीदवारों ने, विकास खण्ड हैंसर बाजार में ग्राम प्रधान पद के 430, बी.डी.सी. पद के 259 तथा सदस्य ग्राम पंचायत पद के 108 उम्मीदवारों ने, विकास खण्ड मेंहदावल में ग्राम प्रधान पद के 320, बी.डी.सी. पद के 269 तथा सदस्य ग्राम पंचायत पद के 204 उम्मीदवारों ने, विकास खण्ड सांथा में ग्राम प्रधान पद के 345, बी.डी.सी. पद के 297 तथा सदस्य ग्राम पंचायत पद के 70 उम्मीदवारों ने तथा विकास खण्ड बेलहर कला में ग्राम प्रधान पद के 272, बी.डी.सी. पद के 175 तथा सदस्य ग्राम पंचायत पद के 121 उम्मीदवारों ने नमांकन पत्र भरे। इसी प्रकार जनपद के 30 वार्डों में जिला पंचायत सदस्य के पद हेतु 298 लोगों नें नामांकन किया।