Monday, January 20, 2025
उत्तर प्रदेश

एमएमएच कॉलेज में स्वयंसेवकों ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किया काम

गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज में स्वयंसेवकों ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किया काम दाखिले शुरू हो रहे हैं। इस दौरान छात्रों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।सीसीएस यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया संभवतः 12 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

ऐसे में कोरोना से बचाव हेतु एमएमएच कॉलेज, गाजियाबाद में 09 अक्टूबर को महाविद्यालय परिसर में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा निश्चित दूरी पर रिंग्स बनाए गए, जिससे की छात्र सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कर सकें और परिसर में भीड़ इकट्ठा ना हो। राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम अधिकारियों- डॉ गौतम बनर्जी, श्रीमती आरती सिंह और डॉ अनुपमा गौड़ की उपस्थिति में इस कार्य को सफल बनाया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा फिट इंडिया अभियान को और भी मजबूत और सफल बनाने हेतु स्वयंसेवकों को अपने खान पान को स्वास्थ्यप्रद रखने की सलाह दी गई। इस बदलते मौसम में, हमें अपना ध्यान इम्यूनिटी पर करने की आवश्यकता है। इस समय हम मौसमी बीमारियों की चपेट में आसानी से आ सक हैं। मौसमी बीमारियों से बचाने में मदद कर सकता है स्वस्थ खानपान और व्यायाम। स्वयंसेवकों ने कॉलेज के बगीचे में करीब एक घंटे शारीरिक व्यायाम किया। फिट रहने के लिए नियमित व्यायाम बहुत ज़रूरी है।