Sunday, April 21, 2024
उत्तर प्रदेश

श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी श्रमिकों को दी जाए : मंडलायुक्त

बरेली, 20 जुलाई। मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने उप श्रम आयुक्त सहित मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रम विभाग में संचालित मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद, संत थेरविदास शिक्षा सहायता, मेधावी छात्र पुरस्कार आवासीय, विद्यालय, कन्या विवाह, गंभीर बीमारी, महात्मा गांधी पेंशन, निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना के अंतर्गत श्रमिकों को जानकारी उपलब्ध कराते हुए पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए।
मंडलायुक्त आज कमिश्नरी सभागार में मंडलीय श्रम बंधु समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में जिलाधिकारी श्री शिवाकांन्त द्विवेदी, उप श्रम आयुक्त श्री दिव्य प्रताप सिंह, सहायक श्रम आयुक्त बदायूं श्री अजीत कुमार कनौजिया, सहायक श्रम आयुक्त शाहजहांपुर श्री नासिर खान, प्रभारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री प्रियंका बर्मा, उपनिदेशक पंचायत श्री महेंद्र सिंह, उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक श्रीमती शशि देवी शर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, यूनियन के पदाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों द्वारा ग्रामीण श्रमिकों को दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्रों को लाभान्वित भी किया जाए। उन्होंने मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए की श्रमिकों का पंजीयन अधिक से अधिक कराया जाए। मंडलायुक्त ने उप श्रम आयुक्त को निर्देश दिए कि योजनाओं से संबंधित जनपद वार पूर्ण विवरण अंकित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिष्ठान पंजीयन में कार्यदायी विभागों के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्य स्थल पर निवेश मित्र पोर्टल पर भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीयन किया जाता है, प्रत्येक निर्माण कार्यदायी संस्था का उत्तरदायित्व है कि अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्य स्थल का पंजीयन अवश्य कराया जाए।
मंडलायुक्त को उप श्रमायुक्त ने अवगत कराया कि उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत श्रमिक पंजीयन, अधिष्ठान पंजीयन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जमा किये जा रहे उपकर संग्रहण एवं फीडिंग, बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं, ग्राम अधकटा नजराना, नवाबगंज में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण की प्रगति तथा श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि जनपद बरेली में 1193 ग्राम पंचायत हैं, जिनके प्रधानों को उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए प्रगति लाई जा सकें।