Monday, January 20, 2025
मनोरंजन

सपना चौधरी ने बेटे को दिया जन्म, सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर सामने आए पति

मशहूर सिंगर सपना चौधरी अपने ठुमको के लिए काफी फेमस हैं। बच्चे से लेकर बू़ढ़े हर कोई सपना के डांस का दीवाना है। इन दिनों सपना अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में है। बीते दिनों खबर आई थी कि सपना चौधरी मां बन गई हैं उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। इस खबर के बाद हर कोई हैरान रह गया है।

 

हर किसी की जबान पर एक ही सवाल की सपना ने शादी कब की ?  इसी साल मार्च में खबर आई थी कि सपना हरियाणा के वीर साहू ( Veer Sahu ) के प्यार में हैं। लंबे समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। सपना ने वीर साहू से गुपचुप सगाई और फिर शादी कर ली। दोनों करीब चार साल से रिलेशनशिप में थे।

 

सपना ने अपनी शादी का ऐलान नहीं किया था इसलिए जब वो मां बनीं तो लोग सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाने लगे।  वही अब इन सवालों के जवाब देने के लिए सपना चौधरी के पति सामने आए हैं जी हां सपना के पति। सपना के पति का नाम वीर साहू है जिन्होंने फेसबुक लाइव पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

 

वीर साहू ने वीडियो में कहा कि ‘ हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्या एतराज है?’  मैं आम आदमी हूं मुझे किसी तरह का कोई प्रचार नहीं चाहिए। सपना चौधरी को लड़का हो गया इस तरह के कमेंट करके लोग मजाक उड़ा रहे हैं। किसी की हिम्‍मत हो तो मुझे कोई कुछ कहकर बताओ। वीर ने अपने इस लाइव वीडियो में कहा है कि जल्द अपने बेटे को दुनिया के सामने दिखाऊंगा, तब देख लेना मेरे बेटे और सपना चौधरी को। मैनें किसी के लिए स्‍टैंड लिया है। बहुत कुछ सुना है, चुप भी रहा हूं। पता था कि बहुत कुछ सुनना पड़ेगा मगर मैं किसी से नहीं डरा।

 

आपको बता दें यह वहीं वीर साहू है। जिसे कुछ समय पहले सपना के साथ कई तस्वीरों में देखा गया था। पहले भी दोनों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आई थी लेकिन इस कपल ने अपने रिलेशनशिप पर कभी चुप्पी नहीं थोड़ी।

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक सपना चौधरी की मां नीलम ने अपनी बेटी की शादी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी साल जनवरी में सपना चौधरी और वीर साहू ने कोर्ट मैरिज की थी। वीर साहू के फूफा का निधन हो गया था इस वजह से शादी के बाद कोई फंक्शन नहीं किया गया।

 

 

वीर को हरियाणा का बब्बू मान कहा जाता है। वीर सिंगिंग के साथ एक्टिंग भी करते हैं। यूट्यूब पर उनके कई वीडियोज हिट हुए हैं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सपना ने वीर साहू की चर्चा की थी।  बातों ही बातों में उन्होंने वीर संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया था। सपना ने कहा- वीर साफ दिल के हैं। हमारी पहली मुलाकात 2015-16 में एक अवॉर्ड शो में हुई थी। पहली बार वीर को देख मुझे लगा कि वे काफी खडूस हैं।

 

इसके बाद सपना और वीर की दूसरी मुलाकात भी एक अवॉर्ड शो में ही हुई। भीड़ ज्यादा होने के चलते वीर और सपना आपस में बात नहीं कर पाए थे लेकिन जब तीसरी बार दोनों मिले उनकी बातों का सिलसिला शुरू हो गया। लंबे समय तक एक दूसरे के प्यार में रहने के बाद सपना चौधरी और वीर साहू शादी कर ली।

 

सपना बिग बॉस 11 शो का भी हिस्सा रही हैं।  इस शो में आने के बाद सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ी थी। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सपना को बहुत मेहनत करनी पड़ी थी। सपना सिर्फ 12 साल की थी जब उनके पिता की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद मां नीलम चौधरी और भाई-बहनों की जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई थी। कहा जाता है कि गरीबी के कारण सपना को अपना घर भी गिरवी रखना पड़ा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त सपना को एक गाना गाने के लिए 3100 रुपए मिलते थे। आज सपना चौधरी करोड़ों की मालकिन हैं।