Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम के निर्देश स्वीप कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न

बस्ती।जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार विकास भवन सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति द्वारा स्वीप कोर कमेटी की बैठक कर रणनीति तैयार की गयी,बैठक में जनपद स्वीप आईकान डॉ श्रेया, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी आर डी ए, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे,स्वीप रथ का निर्माण, बूथ एंबेसडर का चयन,डीएम महोदया की ओर से ग्राम प्रधान निगरानी समितियों और स्वयं सहायता समूहों के लिए मतदाता जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु अपील का पत्र, ग्राम पंचायतों में स्लोगन की वॉल राइटिंग जिसमें न्यूनतम खर्च जैसे गेरू या नील से नारा लेखन,मीडिया मैनेजमेंट टीम का गठन,विभिन्न योजनाओं में पात्र लाभार्थी जो सुविधा प्राप्त कर रहे हैं उन्हें मोटिवेट करने हेतु संबंधित विभागों की ओर से पत्र,सभी विभागों द्वारा अपने कार्यालय के पास सेल्फी प्वाइंट स्थापित करना,शहर में अथवा ग्राम पंचायतों में वितरित होने वाले गैस सिलेंडर पर मतदाता जागरूकता अथवा मतदान करने की अपील का स्टिकर लगाया जाना,व्यापार मंडल शहर के पदाधिकारियों, एनजीओज के पदाधिकारियों, प्रधानाचार्य के साथ व्यापक प्रचार प्रसार के संबंध में बैठक करना, बाल हठ के माध्यम से बच्चों द्वारा अपने अभिभावकों को मतदान करने का शपथ दिलाना,सभी विभागों द्वारा अपने कार्यालय में मतदान अवश्य करें की अपील का बैनर लगवाना, ग्राम पंचायतों में प्रधान की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता समिति का गठन कराना जिसमें कोविड निगरानी समिति के सदस्यों सहित ग्राम पंचायत के प्रबुद्ध व्यक्ति और अध्यापक आदि सम्मिलित होंगे, ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता समिति के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकालना, शहरी क्षेत्र में मोहल्ला जागरूकता समिति का गठन करना और उसके तत्वावधान में रैली निकालना, मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों को प्रमाण पत्र दिया जाना, सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों पर स्वीप से संबंधित बैनर प्रदर्शित करना आदि पर चर्चा हुई।