Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सड़क पर चलने में दुर्घटनाओं से बचाएगा गाड़ियों पर लगा कलर रिफ्लेक्टर

बस्ती। 01 नवंबर 2020 को यातायात माह का उद्घाटन शास्त्री चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा और अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए रोटरी क्लब बस्ती के अध्यक्ष डॉ.दिलीप गुप्ता ने गाड़ियों पर लगने के लिए रिफ्लेक्टर रोल प्रदान किया।जिसे एक विशेष अभियान चलाकर चौराहे चौराहे पर गाड़ियों पर लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दो पहिया,चार पहिया, ट्रैक्टर,ट्राली सहित अन्य गाडियों पर रिफ्लेक्टर लगने से दुर्घटना में कमी आएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना,सीट बेल्ट लगाना और यातायात के नियम का पालन करना हमारी आदत में होना चाहिए।हम स्वयं इस आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा का एक विशेष ट्रेनिंग कैंप विभिन्न विद्यालयों व टैक्सी ड्राइवरों के लिए आयोजित कराएंगे। जिससे लोग जागरूक हो।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन महेंद्र सिंह, सचिव रोटेरियन अरुण कुमार, रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव, रोटेरियन कुलदीप सिंह, रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव, रोटेरियन अनिल सिंह, रोटेरियन प्रभु प्रीत सिंह, रोटेरियन विवेक वर्मा, रोटेरियन ऋषभ राज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।