Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

शैक्षिक संस्थाओं के जरिये लोगों को रोजगार दे रहें सत्य प्रकाश-कर्नल केसी मिश्रा

पिता के सपनों को साकार किया अमर कर दिया सत्य प्रकाश सिंह ने-संजय द्विवेदी

बस्ती। श्री राम सहाय सिंह कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय महरीपुर बस्ती में स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल के.सी. मिश्र ने कहा कि शैक्षिक संस्थाएं खोलना पुनीत कार्य है। संस्थाओं से हमारे समुदाय में पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनता है। हम समाज को बेहतर नागरिक देने में सक्षम हो पातें है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक सत्य प्रकाश सिंह व संचालन योगेश शुक्ला ने किया।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन कसौधन ने कहा कि प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा का प्रबंध कर पिता के सपनों को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण कार्य किया। शिक्षक नेता मारकंडेय सिंह ने कहा कि मेडिकल व तकनीकी शिक्षा देकर संस्था ने पूर्वांचल में मुकाम हांसिल किया है। मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि सत्य प्रकाश सिंह ने स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर जो माध्मय ढूंढा है, वह अनुकरणीय है। हम सबको उससे सिख लेनी चाहिए।

कार्यक्रम को प्रबन्धक महासभा के मण्डलीय अध्यक्ष अजय पांडेय, राम कृपाल पांडेय, नागेंद्र सिंह, जगदम्बा सिंह, गोपेश पाल, गोपेश पाल, राम गोपाल सिंह, विजय द्विवेदी, कुलदीप सिंह, हरेंद्र सिंह ,रविन्द्र कश्यप, धर्मेंद्र चौरसिया ने भी सम्बोधित किया। प्रबन्धक सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा आये हुए सभी अतिथियों को स्मृतिचिह्न व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था की छात्राएं तरन्नुम, आंचल पांडेय, प्रीति, स्वेता आदि के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर प्रबंधक आशा सिंह, प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, सूबेदार सिंह, जनार्दन पाल, राजेश द्विवेदी, आशुतोष कुमार त्रिपाठी, सत्य प्रकाश सोनकर डॉ जय प्रकाश पांडेय, नीरज त्रिपाठी, पवन कुमार सिंह, प्रहलाद सिंह, राम प्रकाश सिंह, मोहम्मद तसलीम, डॉ प्रदीप पांडेय, संगीता सिंह, कार्तिक, सुनील कुमार, पवन त्रिपाठी, गोविंद नारायण, कौशल कुमार, अनिल श्रीवास्तव, दुर्गेश शुक्ल, सुनीता श्रीवास्तव, प्रियंका पांडेय, रजनी सिंह, अरुण कुमार, संदीप कुमार, नागेंद्र मिश्र अन्य लोग उपस्थित रहे।