Saturday, May 18, 2024
क्राइम

50 घंटे के अंदर नेपाल से सकुशल 4 वर्षीय अपहृत बच्चे को किया बरामद

बस्ती।जिले के नगर थाना के टेमा गांव के 4 वर्षीय अपहृत बच्चे अब्दुल रहमान को पुलिस ने नेपाल से सकुशल बरामद कर लिया है, इस संसनीखेज वारदाद के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई थी, अपह्रणकर्ता को ट्रेस करते हुए पुलिस नेपाल तक गई और नेपाल पुलिस के सहयोग से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया, अपहरण कर्ता इस वक्त नेपाल पुलिस की कस्टडी में है अन्तर्राष्ट्रीय कानून के तहत उस पर कार्रवाई की जा रही है, आप को बता दें नगर थाना के टेमागांव में अरशद के घर नेपाली युवक देवेन्द्र कुमार न्यूपाने बीते एक साल से रह रहा था, 31 जनवरी को बच्चा अचानक लापता हो गया, जब घर वालों ने उस की खोजबीन शुरू की तो बच्चा नहीं मिला और घर पर काम करने वाला नेपाली युवक भी लापता था, पुलिस को घर वालों ने इस की सूचना दी, पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की, पुलिस जांच में पता चला की नेपाली युवक साइकिल से बच्चे को लेकर नेपाल गया है, इस के बाद बस्ती पुलिस ने नेपाल की पुलिस से सम्पर्क किया और घटना की जानकारी भेजी उस के आधार पर बच्चे को ट्रेस कर सकुशल बरामद किया गया, नेपाली युवक ने बच्चे का अपहरण करने के बाद तीन लाख की डिमांड की थी, घर वालों को फोन कर तीन लाख लाने को कहा और बच्चे को ले जाने को कहा, आप को बता दें नेपाली युवक नेपाल से 5 लाख नेपीली रूपए कर्ज लेकर बस्ती आया था, विदेश भेजने के नाम पर गोंडा के एक एजेंट ने तीन लाख ठग लिए, नेपाली युवक को न पैसा मिला और न विदेश भेजा गया, पैसा वापस पाने के लिए नेपाली युवक ने बच्चे के अपहरण का पलान बनाया, जिन के माध्यम से पैसा एजेंट को दिया गया था, उस के बच्चे का अपहरण कर नेपाल ले गया और अपने पैसे की डिमांड करने लगा,एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, नेपाली पुलिस ने अपहरणकर्ता को अरेस्ट किया है, अन्तर्राष्ट्रीय कानून के तहत अपहरणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।