Sunday, May 19, 2024
गोरखपुर मण्डल

चार फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया जिला कलेक्ट्रेट परिसर में होगी,भारी बहनों का होगा रूट डायवर्जन

देवरिया।(गंगामणि दीक्षित)उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के छठें चरण में जनपद देवरिया में मतदान दिनांक 03.03.2022 को होगा। इसी क्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 04.02.2022 से 11.02.2022 तक निश्चित की गयी है। नामांकन की प्रक्रिया जिला कलेक्ट्रेट परिसर में होगी। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में इस प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न करने के निमित्त व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं। जिनका विवरण निम्नवत है-

➡️नामांकन प्रक्रिया में 03 क्षेत्राधिकारी,
➡️12 प्रभारी निरीक्षक,
➡️10 निरीक्षक,
➡️40 उप निरीक्षक,
➡️50 मुख्य आरक्षी,
➡️180 पुरूष/महिला आरक्षी,
➡️01 कम्पनी पीएसी
➡️15 यातायात पुलिस कर्मियों कुल 305 पुलिस अधिकारी/कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। समस्त नामांकन प्रक्रिया के मुख्य पर्यवेक्षक अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया राजेश कुमार सोनकर हैं।

देवरिया जनपद के 07 विधानसभा निर्वाचन सीटों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट मुख्य भवन में 07 सहायक निवार्चन अधिकारी के कक्ष निर्धारित किये गये हैं। प्रत्येक कक्ष पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 01 निरीक्षक 02 उ0नि0 एवं 10 पुरूष/महिला आरक्षीगण की ड्यूटी लगायी गयी है। समस्त नामांकन स्थल को इनर एवं आउटर 02 कार्डनों में विभक्त किया गया है, जिनके प्रभारी क्षेत्राधिकारी के स्तर के अधिकारी हैं। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त नामांकन स्थल पर सुदृढ़ बैरेकेटिंग की गयी है ताकि अनावश्यक व्यक्ति परिसर में प्रवेश न कर सकें। मुख्य प्रवेश द्वार, जो कि कलेक्ट्रेट का दक्षिणी द्वार है, पर महिला इनक्लोजर, कोविड हेल्प डेस्क व डीएफएमडी की व्यवस्था की गयी है तथा 02 प्रभारी निरीक्षकों की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था के निमित्त लगायी गयी है। इस द्वार से ही नामांकन हेतु प्रत्याशी प्रवेश करेंगे। कलेक्ट्रेट उत्तरी द्वार से अधिवक्ता व वादकारियों का प्रवेश रहेगा तथा अधिवक्तागण अपने निर्धारित गणवेश में उपस्थित होंगे ताकि उन्हें प्रवेश में कोई दिक्कत न हो।

*नामांकन अवधि में रूट डायवर्जन का विवरण निम्न है-*
समस्त नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रातः 10ः30 बजे से अपराह्न 03ः30 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्थित सड़क पर जीरो ट्रैफिक होगा।

नामांकन स्थल के बाहर रोडवेज बस स्टैण्ड एवं शिव मन्दिर के पास सुदृढ़ बैरेकेटिंग की जायेगी।

सलेमपुर की तरफ से आने वाले वाहन जिला अस्पताल से होते हुए पुराना पोस्टमार्टम चौराहा होते हुए शिव मन्दिर के पास निकलेंगे। सुभाष चौक से आने वाले वाहन शिव मन्दिर के सामने वाले रास्ते से प्रवेश करते हुए पुराना पोस्टमार्टम चौराहा, जिला अस्पताल होते हुए रोडवेज बस स्टैण्ड पर निकलेंगे।

सलेमपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को रूद्रपुर मोड़ से डायवर्ट किया जायेगा जो कतरारी चौराहे से अमेठी तिराहा से मुड़कर खोराराम होते हुए बैतालपुर निकलेंगे। गोरखपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को गौरीबाजार रामपुर चौराहे से रूद्रपुर से होते हुए रूद्रपुर मोड़ देवरिया से सलेमपुर की तरफ जायेंगे।
जनपद देवरिया में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत 90 कम्पनी अर्द्धसैनिक बल/राज्य सशस्त्र बल, विभिन्न जनपदों से कुल 5871 पुलिस बल एवं कुल 4137 होमगार्ड बल का आवंटन किया गया है। इनके अवस्थापन के निमित्त 127 विद्यालयों का अधिग्रहण प्रशासन द्वारा किया गया है। इन विद्यालयों में समस्त मूलभूत सुविधाओं का व्यवस्थापन कर लिया गया है।
वर्तमान में कोविड से बचाव हेतु देवरिया जनपद में नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों को बूस्टर डोज लगाने का अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है एवं जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी वाह््य जनपदों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में लगायी गयी है उन्हे सर्वोच्च प्राथमिकता पर शत-प्रतिशत बूस्टर डोज लगाया जा रहा है।