Tuesday, July 2, 2024
गोरखपुर मण्डल

श्रवण अग्रहरि बने अग्रहरि समाज ( रजि.) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष

निचलौल/महराजगंज ।अग्रहरि समाज ( रजि. ) उत्तर प्रदेश का प्रान्तीय सम्मेलन महराजगंज जनपद के निचलौल में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस दौरान समाज के प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन भी सम्पन्न हुआ। इसमें संतकबीरनगर जनपद के श्रवण कुमार अग्रहरि को पूरे प्रदेश से आए हुए अग्रहरि समाज के लोगों ने मतदान के बाद अध्यक्ष चुना। उन्हें 1583 मतों से एकतरफा जीत मिली। समाज के लोगों ने एक ओजस्वी अध्यक्ष पाकर उनको फूल मालाओं से लाद दिया और जबरदस्त स्वागत किया। महराजगंज जनपद के निचलौल निवासी दुर्गा प्रसाद अग्रहरि को निर्विरोध प्रदेश महामन्त्री चुना गया। वहीं फैजाबाद के देवेन्द्र अग्रहरि निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए।

केन्द्रीय कायकारिणी द्वारा चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए कोलकाता से आए हुए केन्द्रीय संरक्षक श्याम प्रकाश अग्रहरि तथा पूर्व राष्ट्रीय महामन्त्री श्रीराम जय श्री अग्रहरि के पर्यवेक्षण में पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें पूरे प्रदेश के अग्रहरि बाहुल्य जनपदों के लोग शामिल हुए ।पूरी पारदर्शी तरीके से तथा स्पष्ट रूप से हो इसके लिए उत्तर प्रदेश अग्रहरी समाज के संरक्षक श्री उमा शंकर अग्रहरी सेवानिवृत्त एडिशनल कमिश्नर वाणिज्यकर को चुनाव संयोजक बनाते हुए डॉ संजीत अग्रहरि पूर्व प्रदेश महामंत्री अग्रहरि समाज तथा अमृतलाल अग्रहरी फतेहपुर ने सहसंयोजक का दायित्व निभाया । चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो इसके लिए ओम प्रकाश अग्रहरि प्रवक्ता जी फतेहपुर को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया था । जिनके दिशा निर्देश में उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ ।

*निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी रहे मौके पर*
चुनाव व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए मदन लाल अग्रहरी पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष गोरखपुर, जगदीश अग्रहरि वाराणसी, शिव शंकर अग्रहरी लखनऊ ,अशोक अग्रहरि गाजीपुर, राजाराम अग्रहरी फतेहपुर, संतलाल अग्रहरि प्रयागराज , परमात्मा अग्रहरी महाराजगंज, शिव अग्रहरि भदोही ,लालजी अग्रहरी संतकबीरनगर, सुरेश अग्रहरि बस्ती, नीरज अग्रहरी प्रतापगढ़, विक्रम अग्रहरी जौनपुर, डॉक्टर विष्णु प्रकाश अग्रहरि सुल्तानपुर, सुरेश अग्रहरि बहराइच को चुनाव अधिकारी बनाया गया था । वही भूपेंद्र अग्रहरि बांदा, गंगासागर अग्रहरी फतेहपुर, अमित अग्रहरि कानपुर, महेश अग्रहरी सिद्धार्थनगर को निर्वाचन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया था। साथ ही राम रूप अग्रहरी बस्ती सुधीर अग्रहरी महाराजगंज राकेश अग्रहरी लखनऊ बसंत अग्रहरि नायक लखनऊ ने व्यवस्था प्रमुख की जिम्मेदारी निभाई । उनके कुशल देख रहे देखरेख एवं व्यवस्था में पारदर्शी तरीके से निष्पक्ष चुनाव हुआ ।

*समाज हित में निरन्तर जारी रहेगा संघर्ष – श्रवण अग्रहरि*

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने कहा कि उन्होने अग्रहरि समाज के हितों को लेकर व्यापक संघर्ष किया है। यह संघर्ष निरन्तर जारी रहेगा। हार और जीत को किनारे करके समाज के सभी लोगों का दायित्व है कि वे सामाजिक हितों को लेकर निरन्तर संघर्ष करते रहें। हम अपने समाज को सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक रुप से समृद्ध बनाने कि दिशा में काम करते रहेंगे। समाज के सभी लोगों ने मुझे जो यह दायित्व सौंपा है उसके निर्वहन में मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा। हमारा ध्येय है कि समाज नित नई उंचाइयों पर पहुंचे। सभी लोग इसी दिशा में काम करें ताकि एक बेहतर समाज सुदृढ़ हो।