Saturday, May 18, 2024
गोरखपुर मण्डल

देवरिया में 64 केस पॉजिटिव मिले

देवरिया।(गुरूमीत सिंह) जनपद देवरिया में कोविड-19 के सक्रिय रोकथाम हेतु नियमित रूप से संभावित व्यक्तियों का परीक्षण किया किया जाता है. आज एंटीजन से 1251, आरटी पीसीआर से 1626 इस प्रकार कुल 2877 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया जिसमें 64 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. आज जनपद देवरिया में कोविड-19 के 582 एक्टिव केसेस है. आज तक कुल 1148965 केसेस का परीक्षण किया जा चुका है. जिसके सापेक्ष 1151 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. कुल पाए गए पॉजिटिव केसेस के सापेक्ष 434948 व्यक्तियों का कांटेक्ट ट्रैसिंग कराया गया. आज होम आइसोलेशन में 561 व्यक्ति हैं जबकि 16 मरीज अन्य जनपद में अपना इलाज करा रहे हैं.

*कोविड-19 टीकाकरण*

कोविड-19 टीकाकरण
जनपद देवरिया में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य ( 18 वर्ष आयु से अधिक ) 22 लाख 90 हजार 251 के सापेक्ष 19 लाख 52 हजार 190 व्यक्तियों को प्रथम डोज़ 15 लाख आठ हजार 250 लाभार्थियों को सेकंड डोज़ से अच्छादित किया गया है. 18 से 44 आयु वर्ग के 1549369 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 1254031 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ से तथा प्रथम डोज़ के सापेक्ष 916060 लाभार्थियों को सेकंड डोज़ से एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के निर्धारित के लक्ष्य 740872 लाभार्थियों के सापेक्ष 674657 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ से तथा प्रथम डोज़ के सापेक्ष 06 लाख 68 हजार 701 लाभार्थियों को सेकंड डोज़ से आच्छादित किया जा चुका है. आज कुल 28980. लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया. 15 से 18 वर्ष आयु के 118864 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया. दिनांक 10 जनवरी से प्रारंभ हेल्थ केयर वर्कर,फर्स्ट लाइन वर्कर,तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को लगने वाले प्रिकॉशनल डोज़ के कुल 12416 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है.

*डॉ रमेश गोयल, अपर निदेशक का भ्रमण*,

डॉ रमेश गोयल, अपर निदेशक
चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण, गोरखपुर मंडल गोरखपुर द्वारा जनपद देवरिया का भ्रमण कोविड-19 के बढ़ते मरीजों की संख्या, उनके रोकथाम हेतु किए जा रहे हैं प्रयासों का नियमित मॉनिटरिंग के क्रम में किया गया. एडी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक पांडे के साथ देवरिया रोडवेज तथा देवरिया सदर ब्लॉक के दानोपुर ग्राम में चल रहे हैं कोविड-19 टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सेंट्रो का संचालन संतोषजनक पाया गया.