Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

छात्रों की मेहनत से चमक उठी नेताजी की प्रतिमा

सिद्धार्थनगर। जयंती से एक दिन पूर्व ही सनई तिराहे पर लगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा चमक उठी। करण की अक्सर धूल से पटी रहने वाली इस प्रतिमा को छात्रों ने साफ-सफाई की। मूर्ति व चबूतरा सहित पूरे चौराहे की सफाई कर चूना आदि का छिड़काव किया गया। मूर्ति फूल मालाओं से सजाया गया। गौरतलब है कि उनकी जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष विभिन्न संगठनों द्वारा यहां विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
आज शनिवार दोपहर बाद जयंती प्रमुख आचार्य श्री दिलीप श्रीवास्तव व व्यंक्टेश्वर चंद्र मिश्र की अगुवाई में रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार के छात्रों का एक दल सनई तिराहा पहुंचा ।वहां पहुंचकर वह प्रतिमा व चबूतरे की सफाई में जुट गए ।देखते ही देखते प्रतिमा व चबूतरा सहित पूरा परिसर चमक उठा। जब फूल मालाओं से सजाया गया तो नेता जी की मूर्ति भी मानो चमक उठी। चूना आदि के छिड़काव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे किसी वी0आई 0पी0 का आगमन होने वाला हो। प्रधानाचार्य श्री राकेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को नेताजी की उनकी जयंती के दृष्टिगत यह साफ सफाई कराई गई है। इससे हमारे छात्रों को उनके जीवन के बारे में विस्तार से ज्ञान हो सकेगा । वह उनसे प्रेरणा लेकर देश व समाज को आगे ले जाने का काम करेंगे। उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्र आदित्य पांडेय,शिवा पांडेय,अंकित जायसवाल, अंकित दुबे,आदर्श मिश्र, विवेक यादव,दिव्यांश त्रिपाठी,अंकित श्रीवास्तव व पूर्व छात्र देवांश पांडेय समेत आचार्य दिग्विजय नाथ मिश्र ,कर्मचारी राम भुआल वअनिल बाल्मीकि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।