Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

महिला समानता दिवस पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

बभनान/बस्ती।नारी सुरक्षा ,सम्मान एवं स्वालंबन हेतु उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति तृतीय चरण के अंतर्गत आज 26 अगस्त 2021 को” Women Equality Day “( महिला समानता दिवस ) के अवसर पर “महिलाओं में उद्यमिता का विकास” विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन आचार्य नरेंद्र देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बभनान के सुखधाम सभागार में आयोजित हुआ। उपरोक्त प्रतियोगिता में एन सी सी/एनएसएस /डिप्लोमा कोर्स एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने प्रतिभागियों को नारी समानता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयत्न करना चाहिए। नारी शक्ति मिशन के संयोजक डॉ0 सुरेंद्र कुमार पांडेय ने प्रतिभागियों को नारी शक्ति मिशन के उद्देश्य , नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के विषय में विस्तार से बताया। इसी क्रम में नारी शक्ति मिशन के सह संयोजक विक्रम पांडेय,एन एस एस कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 श्रवण कुमार शुक्ल, डॉ0 स्मिता पांडेय, अजय मौर्या डॉ0 शैलेंद्र कुमार सिंह और एन सी सी केयरटेकर विपिन शुक्ल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मिशन शक्ति के लक्ष्यों एवं नारी समानता पर चर्चाएं की। मिशन शक्ति के इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मिशन शक्ति- तृतीय चरण के अंतिम सप्ताह में पुरस्कृत किया जाएगा। रवि कुमार कौशल और कल्पेश पांडेय ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।