Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

अभियोजन सम्बन्धी उत्कृष्ट कार्यों के लिये जिलाधिकारी हुई सम्मानित

बस्ती।आपराधिक न्याय प्रशासन के क्षेत्र में तकनीक के प्रयोग के लिये केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आई सी जे एस ( इण्टर ऑपरेटिव क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम ) के ई- प्रॉसीक्यूशन पोर्टल पर उत्तर प्रदेश का स्थान देश में पहला है । जनपद बस्ती ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है जिसके लिये अपर महानिदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल जी को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है । संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री सत्य प्रकाश शुक्ल , एस पी ओ श्री रमेन्द्र मोहन मिश्र , एस पी ओ श्री राम मिलन यादव , पी ओ श्रीमती नीलिमा मिश्रा , पी ओ श्री संजय शुक्ला तथा सहायक अभियोजन अधिकारीगण श्री सुधीर स्वरुप, श्री संजीव कुमार गुप्ता, श्री पंकज कुमार गौतम, श्री मशीन्दर प्रसाद चौहान, श्री अजय कुमार गुप्ता(प्रथम), श्री आकाश अरुण, श्री अमरेंद्र कुमार पाण्डेय, श्री अजय कुमार गुप्ता, श्री राकेश कुमार मौर्या तथा श्री अशोक कुमार पाल को अभियोजन सम्बन्धी उत्कृष्ट कार्यों के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है । इसके साथ ही
अपर महानिदेशक महोदय द्वारा जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) श्री परिपूर्णानन्द पाण्डेय, ए डी जी सी श्री लाल अभय प्रताप आशुतोष व श्री वीरेंद्र बहादुर सिंह को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है ।
अपर महानिदेशक अभियोजन महोदय के हवाले से ये बताया गया है कि जनपद बस्ती ने प्रथम स्थान आगरा, लखनऊ और मुरादाबाद जैसे बड़े जनपदों को पीछे करते हुए प्राप्त किया है । जिलाधिकारी महोदया ने जनपद के प्रथम स्थान पर आने पर बस्ती अभियोजन के संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री सत्य प्रकाश शुक्ल और जिला शासकीय अधिवक्ता ( फौजदारी ) श्री परिपूर्णानन्द पाण्डेय के साथ पूरी टीम की कर्मशीलता की सराहना करते हुए एस पी ओ रमेन्द्र मिश्र की तकनीक के प्रति जागरूकता और बेहतर नेतृत्व क्षमता की प्रंशसा की है ।
देश में पहला स्थान प्राप्त करने पर प्रदेश को जो ट्रॉफी मिली है वह भी शीघ्र ही जनपद बस्ती आने वाली है ।