Thursday, June 27, 2024
बस्ती मण्डल

प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर रामबाग के भैयाओ ने लहराया परचम

बस्ती।शिशु शिक्षा समिति, गोरक्ष प्रान्त की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग का शानदान प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता में विद्यालय के भैया निखिल प्रताप सिंह ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम तथा 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, जबकि अभिषेक सिंह ने भाला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इसी प्रकार भैया दीपक चौधरी ने लम्बी कूद में प्रान्त में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

बाल वर्ग में अमन सिंह को 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान मिला है। ये सभी छात्र क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में गोरक्ष प्रान्त के प्रतिनिधित्व करेंगें। ज्ञात हो कि विद्या भारती द्वारा प्रति वर्ष छात्रों की खेल प्रतिभा का विकास करने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य मा0 अरविंद सिंह ने यह भी बताया है कि अपने विद्यालय को किशोर वर्ग में प्रथम, बाल वर्ग में तृतीय तथा गीत व वन्दना में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। कुल मिलाकर विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबन्ध समिति के माननीय पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही विद्यालय के आचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी, विनोद सिंह, राजीव श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, अम्बिकेश्वर दत्त ओझा, आशुतोष मिश्रा, अश्वनी पांडेय, अंकित कुमार गुप्ता, प्रकाशानंद सिंह, राजेन्द्र मिश्रा सहित सभी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।