Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

निष्पक्ष चुनाव के लिये अधिकारियों के साथ ब्लाक कर्मचारियों को भी लगाया गया

कुदरहा/बस्ती।सकुशल , शांतिपूर्ण व निष्पक्ष त्रिस्तीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ ब्लाक के अधिकारी एवं कर्मचारी लगाए गये हैं । प्रत्याशियों के सुलभता के लिए ब्लाक मुख्यालय पर न्याय पंचायतवार टेबल की व्यवस्था की गयी है ।प्रत्येक सहायक निर्वाचन अधिकारी के साथ ब्लाक के कर्मचारी तैनात किए गये हैं ।

कुदरहा ब्लाक के नौ न्याय पंचायतों में अलग अलग सहायक निर्वाचन अधिकारी लगाए गए हैं ।जिनका ब्लाक मुख्यालय पर अपना टेबल होगा ।जिसकी देख रेख ब्लाक के निर्वाचन अधिकारी दिव्य प्रताप सिंह उप श्रम उपायुक्त करेंगे ।लालगंज न्याय पंचायत के सहायक निर्वाचन अधिकारी गिरीश चंद के सहयोग में ब्रह्मानंद चौरसिया , बानपुर न्याय पंचायत के सहायक निर्वाचन अधिकारी सत्यपाल सिंह के सहयोग में चंद्र भूषण यादव, जगन्नाथपुर न्याय पंचायत के सहायक निर्वाचन अधिकारी जगन्नाथ प्रसाद के सहयोग में इनामुल्लाह, पिपरपाती मुस्तहकम न्याय पंचायत के सहायक निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश यादव के सहयोग में सतेंद्र तिवारी , कुदरहा न्याय पंचायत के सहायक निर्वाचन अधिकारी राम प्रसाद के सहयोग में सुरेंद्र कुमार , गायघाट न्याय पंचायत के सहायक निर्वाचन अधिकारी इसहाक अंसारी के सहयोग में कृष्ण प्रताप गिरी, बैडारी मुस्तहकम न्याय पंचायत के सहायक निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार के सहयोग में श्याम नारायण, चरकैला न्याय पंचायत के सहायक निर्वाचन अधिकारी परविंदर सिंह के सहयोग में चंद्रशेखर रोजगार सेवक, तुरकौलिया न्याय पंचायत के मनोज कुमार के सहयोग में विजेंद्र रोजगार सेवक की ड्यूटी लगी है ।प्रधान पद के नामांकन पत्र विक्रय के लिए रामसहाय पाल वरिष्ठ सहायक व हृदय राम रोजगार सेवक को लगाया गया है ।वही ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र विक्रय की जिम्मेदारी अरविंद कुमार यादव कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा, महेश यादव रोजगार सेवक, दीपक श्रीवास्तव लेखाकार तथा विजय नाथ रोजगार सेवक को लगाया गया है ।सहायक विकास अधिकारी के सहयोग में ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद कुमार सिंह व रमेश चंद यादव लगाए गए हैं। स्ट्रांग रूम तैयार करने व नक्शा बनाने की जिम्मेदारी तकनीकी सहायक सत्येंद्र कुमार तिवारी, चंद्र भूषण यादव, श्याम नरायन तथा सुरेंद्र सिंह को दी गयी है। कंट्रोल रूम का जिम्मा ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्र प्रकाश चौधरी व एनआरएलएम के रामजी सिंह, जगदंबा प्रसाद पांडेय तथा एसबीएम के मोहम्मद राशिद पर है ।