Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

हमारे पल्ले सुशासन है जबकि उनके पल्ले कुशासन है-जेपी नड्डा

बस्ती जिले में जन विश्वास यात्रा के समापन के अवसर पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जेपी नड्डा ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा के निशाने पर अखिलेश यादव, राहुक व प्रियंका गांधी, मायावती रहीं, अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने काम किया है जबकि अन्य लोग वोट बैंक की राजनीति जाति के नाम पर करते हैं, अब यह नहीं चलेगा। हम सबका साथ सबका विश्वास की भावना के साथ काम करते हैं।

हमारे पल्ले सुशासन है जबकि उनके पल्ले कुशासन है यह लोग चंद लोगों को देकर राजनीति करते हैं जबकि हमारी पार्टी ने सबको देने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी के पास नेता नीति व नीयत जबकि विपक्षी पार्टियों के साथ कुछ भी नहीं है। वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर राम के नाम पर बाधा पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर रहे थे कि फैसले को टाल दिया जाए, आज आराम कर रहे हैं वही अखिलेश यादव और सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग आतंकवादियों को बचाने का काम करते थे, जो लोग जनता को बिजली नहीं दे पाए वह लोग मुफ्त बिजली क्या देंगे। जगत प्रसाद नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को बढ़ाने का काम किया है जहां अब यह लोग जाकर घंटी बजा रहे हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री/गोरखपुर क्षेत्रीय संग़ठन प्रभारी अरविंद मेनन, राष्ट्रीय मंत्री बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, जिला प्रभारी अशोक सिंह, कार्यक्रम प्रभारी पी एन पाठक, विधायक दयाराम चौधरी, सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला, संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर, अजय सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवीन पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी दिपांशु विक्रम सिंह, नितेश शर्मा,राधेश्याम चौधरी, रमाकांत पाण्डेय, राना नागेश सिंह, राना दिनेश प्रताप सिंह, विमल पाण्डेय, त्रिपाठी, रामानंदन नन्हें, राधेश्याम कमलापुरी, रमेश गुप्ता, एवं ईं वीरेंद्र कुमार मिश्र, तरूण कमलापुरी अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।