Saturday, June 1, 2024
बस्ती मण्डल

मेडल प्राप्त करते का. के.के. श्रीवास्तव बैंकिंग सेवा के लिये सम्मानित हुये का. के.के. श्रीवास्तव

बस्ती। आल इंडिया रीजनल रूरल बैंक के राष्ट्रीय सहायक महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर जनपद से लेकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व प्रदान करने वाले का. के.के. श्रीवास्तव को बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा मेडल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। आर.एम. भीमा ने उन्हें मेडल प्रदान करने के साथ ही उनके सेवा और कार्यो को सराहा।
का.के. श्रीवास्तव ने बताया कि 19 मार्च 85 से बस्ती ग्रामीण बैंक से शुरू हुआ सफर पूर्वांचल बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक से होकर 31 दिसंबर 2020 को वे सेवानिवृत्त हुये। सेवा के बाद मेडल पाकर उनका हौसला बढा है। का.के.के. श्रीवास्तव को बैंक की ओर से सम्मानित किये जाने पर विक्रम श्रीवास्तव, मनीष पाण्डेय, शिवम द्विवेदी, रवि रोशन के साथ ही अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।