Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

गरीब बाख5को मिली मिठाई खिले चेहरे

संतकबीरनगर।ग्राम सभा चंगेरा मंगेरा असनहरा के प्रधानपति निधि शेषनाथ यादव द्वारा हर घर दीपावली अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत प्रथामिक विद्यालय पर चंगेरा मंगेरा व हर गरीब परिवार के घर मिठाई वितरण किया गया। मिष्ठान पाते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे। प्रधानपति निधि/जिला सचिव समाजवादी पार्टी शेषनाथ यादव ने कहा कि हम सभी के अंदर एक ही रंग का खून बहता है। समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखना ही सच्ची देशभक्ति व धर्म है। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, जय पांडेय, रामपाल, राम बहाल, नीलमणि पांडेय, रामरूप यादव आदि मौजूद रहें।