Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

मण्डल स्तरीय काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया आयोजित

बस्ती।जनपद में क्रिकेट, फुटबाल, वालीबाल, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, कुश्ती, तैराकी, कबड्डी, जूडो एवं बैडमिन्टन खेलो के लिए स्पोर्टस कालेज सोसाइटी के अधीन मण्डल स्तरीय काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जायेंगी। उक्त जानकारी प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने दी है। उन्होने बताया है कि प्रारम्भिक चयन परीक्षा समिति द्वारा 24 एवं 25 जनवरी 2022 को प्रातः 10.00 बजे से अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रारम्भ होगी।

उन्होने बताया कि इस खेल हेतु काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कक्षा-5 अध्ययनरत्/उर्तीण छात्र-छात्रा, जिनकी आयु 09 से 12 वर्ष के मध्य होना चाहिए, (जन्मतिथि 01 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2013 के बीच हो), और यदि कोई विद्यार्थी सत्र 2021-22 में कही शिक्षा प्राप्त नही कर रहा है तो उसके अभिभावक द्वारा इसकी सूचना 10 रूपये के शपथ पत्र पर उपलब्ध कराकर आवेदन कर सकता है।
उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र अथवा आनलाईन निर्गत जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा शहरी क्षेत्र हेतु नगर पालिका एंव ग्रामीण क्षेत्र हेतु पंचायत सचिव द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण सूचना कालेज की वेबसाइट www.sportscollegelko.in पर उपलब्ध है।