Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

गवर्नेन्स में लीडरशिप का महत्व-डॉ. प्रभात कुमार

बस्ती।संस्था में जस्टिस, इक्वलिटी, लिबर्टी और भाईचारा होना चाहिये,गवर्नेंस में लीडरशिप का बहुत महत्व होता है,यह विचार प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ.प्रभात कुमार ने व्यक्त किया कहा कि ई-गवर्नेंस के लिए चार चीजें लीडरशिप,टीमवर्क,मोटिवेशन ,कनफ्लिट यह चारों चीजें आती हैं आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास रिसोर्स कम है इसलिए हमें एम एल एम के सिद्धांत को फॉलो करना चाहिए,एनएचक्यू की देखरेख में आयोजित स्ट्रेटजिक री-व्यू वर्कशॉप को सम्बोधित कर रहे थे, एसएस राय,आनन्द सिंह रावत,राजेन्द्र सिंह हंसपाल,कामिनी श्रीवास्तव,अरविंद श्रीवास्तव,देवकी शोभित,वन्दना तिवारी,पूनम संधू,सितारा त्यागी,केसरी मिश्रा,संध्या श्रीवास्तवा,ज्योति सिंह,संजू शंखवार,गरिमा यादव,राकेश सैनी,लाखन सिंह,महेंद्र शर्मा,शुभम सोनी,डॉ.सुरेंद्र शर्मा,अदनान हाशमी,अभिषेक कुमार,हीरालाल यादव,पूनम संधू,नौसाद अली सिद्दीकी,शम्भू नाथ सिंह,शिव प्रताप सिंह,राजेश द्विवेदी,मयंक शर्मा,राकेश गुप्ता,अनूप मल्होत्रा,विनय गुप्ता,अश्विनी श्रीवास्तव, शफीउज्मा,रेखा शर्मा,डॉ.हरेन्द्र प्रताप सिंह,सुरेश प्रसाद तिवारी,सत्या पांडेय,कुलदीप सिंह शामिल रहे।