Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

ताइक्वांडो एक ऐसी कला है जिसके माध्यम से आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है-नवनीत कुमार

बस्ती।उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय में छात्रों को चौथे दिन महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत छात्रों को दिए जा रहे आत्मरक्षा के उपाय बताएं गए l. बस्ती टायक्वोंडो के मुख्य प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनीत कुमार कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मार्शल आर्ट स्वस्थ रहने तथा आत्म रक्षा के लिए बेहतरीन माध्यम है लोग मार्शल आर्ट अलग-अलग कारणों से सीखते हैं, कई लोग इसे खेल के रूप में सीखते हैं, तो कुछ लोग व्यायाम के तौर पर लेकिन सच्चाई यह है कि ज्यादातर लोग इसे विषम परिस्थितियों के लिए ही सीखते हैं साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस सभी के लिए है, लेकिन खासकर महिलाओं को मार्शल आर्ट जरूर सीखना चाहिए जिसके जरिए वे छेड़छाड़ करने वालों के मुंह तोड़ जवाब दे सकती हैं। इसके साथ ही महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नवनीत कुमार ने कहा कि छात्राओं को मार्शल आर्ट सीखने की सलाह देते हुए कहा कि ताइक्वांडो एक ऐसी कला है जिसके माध्यम से आप न केवल फिट रह सकते हैं बल्कि साथ ही साथ आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है साथ ही साथ आपका मानसिक तथा बौद्धिक स्तर भी बढ़ाता है जो आप को सुरक्षा प्रदान करता है । डॉ नवनीत कुमार ने मार्शल आर्ट के प्रशिक्षक हॉल ऑफ फेम इंडिया अवॉर्डी विनीत कुमार को सम्मानित करते हुए उनके कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही उनकी उपलब्धियों को तथा उनके किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए उनको शुभकामनाएं दी उनके सहायक प्रशिक्षक नटराज मार्शल आर्ट डांस एकेडमी के प्रबंधक भानु बरनवाल को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर डॉक्टर समीर श्रीवास्तव, डॉ सुमन सिंह ,डॉ अनुपम त्यागी, डॉ नंदिनी सिंह एवं तमाम स्टाफ उपस्थित रहेl