Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा के छल से ऊबे लोग लायेंगे परिवर्तन- रघुनन्दन राम साहु

बस्ती । सोमवार को समाजवादी पार्टी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रघुनन्दन राम साहु के संयोजन में सपा का सदस्यता अभियान राजा बाजार स्थित निर्मली कुण्ड पर चलाया गया।

सैकड़ों लोगों को सदस्यता दिलाते हुये रघुनन्दन राम साहु ने कहा कि प्रदेश में सपा के पक्ष में बदलाव की लहर चल रही है। नौजवान, किसान, व्यापारी सहित समाज के सभी वर्गो के लोग भाजपा के राजनीतिक छल और झूठ से ऊब गये है। हमें बूथ स्तर से जीत की दिशा तंय करनी होगी। व्यापार सभा महासचिव सौरभ गुप्ता ने कहा कि व्यापारी कभी नहीं भूलेंगे कि कोरोना काल में मदद की जगह उन पर मनगढन्त मुकदमें लादे गये।
संदीप जायसवाल के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण करने वालों में राजेन्द्र जायसवाल, राम सेवक गुप्ता, अंजनी सिंह, प्रकाश कुमार, वीरेन्द्र, संदीप, मुन्ना, धु्रब सोनी, जगन्नाथ, अजय गुप्ता, तरून सिंह, आदित्य तिवारी, मन्नू सोनी, दिनेश गौड़, संजय, मुन्ना कुमार, मोनू कुमार, भोलू, दीपक, नरेन्द्र्र आदि शामिल रहे।