Saturday, May 18, 2024
गोरखपुर मण्डल

नगर निगम नए सदन भवन का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

-इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया रवाना

गोरखपुर।(गुरूमीत सिंह) मूख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना नगर निगम परिसर में बनाए गए ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी के प्रतिमा का अनावरण कर नए 127 बर्ष बाद बनाये गये नगर निगम सदन भवन का किया लोकार्पण मृतक आश्रितों को चेक वितरण कर छात्रों को लैपटॉप वितरण किया मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चाभी वितरण नगर निगम के नए सदन भवन के साथ तीन आईटीआई, एक पॉलिटेक्निक एक राजकीय मेडिकल कॉलेज विश्वविद्यालय में छात्रावास महानगर की दूसरी मल्टीलेवल पार्किंग ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन सीवरेज सिस्टम पेयजल सडक-नाली आदि समेत पूरे जनपद को सैकड़ों विकास परियोजनाओं की सौगात दिया।

सीएम योगी नगर निगम के नए पांच मंजिला सदन भवन का लोकार्पण करने के साथ करीब 520 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें 360.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 154 परियोजनाओं का शिलान्यास व 159.37 करोड़रुपये से पूर्ण हुईं 109 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। नगर निगम के नवीन सदन भवन परिसर में सामाजिक समरसता के अग्रदूत ब्रह्मलीन महंतअवेद्यनाथ की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। सीएम योगीअपने गुरुदेव की इस प्रतिमा का भीअनावरण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्मित सदन भवन में पार्षद गणों को संबोधित किया पार्षद गणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फूल देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
नगर निगम का सदन भवन – 23.45 करोड़ रुपये
आईटीएमएस-प्रथम चरण – 50.25 करोड़
डूडा की तरफ से बनी 40 सडकें – 22.23 करोड़
नगर निगम की तरफ से बनीं सड़कें, नाली आदि – ( संख्या-61) -11.88 करोड़ अमृत योजना के तहत पेयजल पाइपलाइन विस्तार – 50.56 करोड़ रुपये इन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया
सीवरेज योजना – 223.86 करोड़ रुपये
रेलवे बस स्टेशन के सामने मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग – 49.85 करोड़ सालिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट – 58.40 करोड़ रामगढताल सुंदरीकरण फेज-दो – 35.42 करोड़
सडक-नाली आदि (संख्या 143) – 15.68 करोड़
मुख्यमंत्री गोरखपुर से चलने वाली इलेक्ट्रिक बस्ती महिला ड्राइवर पूजा उत्साह वर्धन किया इलेक्ट्रिक बस में स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ तक यात्रा किया।

इस दौरान महापौर सीताराम जयसवाल सांसद रवि किशन जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह विधायक ग्रामीण विपिन कुमार सिंह संगीता यादव फतेह बहादुर सिंह विमलेश पासवान उपसभापति नगर निगम ऋषि मोहन वर्मा सहित समस्त नगर निगम पार्षद गण तथा जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह सीडीओ इंद्रजीत सिंह पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार नगर आयुक्त अविनाश सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना नायब तहसीलदार वशिष्ठ नारायण वर्मा नायब तहसीलदार विकास कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।