Saturday, July 6, 2024
गोरखपुर मण्डल

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनवाडी केन्द्र का किया निरीक्षण

देवरिया।(गुरूमीत सिंह)निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जनपद में संचालित आगनबाडी केन्द्रों को पूर्व के भाति प्रतिदिन कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चत करते हुए खोले जाने के निर्देश प्राप्त हुये है, निदेशक के उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चत कराने एवं आयोजित वीएचएनडी के माध्यम से सैम बच्चों के समुचित प्रबन्धन सुनिश्चत कराने के उद्देश्य से बाल विकास परियोजना सदर देवरिया के अर्न्तगत संचालित कतिपय आगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय द्वारा किया गया।

आगनबाडी केन्द्र डुमरिया लाला विभागीय भवन कुशहवा, प्राथमिक विद्यालय परिसर डुमरियालाला में स्थापित है, केन्द्र पर मीना यादव, आगनबाडी कार्यकत्री एवं अर्चना श्रीवास्तव, सहायिका के रूप में तैनात है। निरीक्षण के समय आगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका दोनों केन्द्र से अनुपस्थित पायी गयी, केन्द्र का संचालन बन्द पाया गया, मौके पर मौजूद सहायक अध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि आगनबाडी केन्द्र कभी कभी खुलता है। इस पर कार्रवाई करते हुए डीपीओ ने कार्यकत्री और सहायिका का मानदेय बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
इसके बाद डीपीओ ने ग्राम पंचायत परसिया मिश्र में स्थापित उप स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित वीएचएनडी सत्र का निरीक्षण किया गया। केन्द्र पर ग्राम बरडीहालाला के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा था। निरीक्षण के समय सीमा देवी, ए0एन0एम,नजीबुन बेगम,आशा एवं श्रीमती आरती श्रीवास्तव,आगनबाडी कार्यकत्री मौके पर उपस्थित थी। आगनबाडी कार्यकत्री के पास वजन मापन यंत्र एवं डियू लिस्ट उपलब्ध थी। केन्द्र पर दो लाल श्रेणी के बच्चें क्रमशः दीपक पुत्र रूदल एवं क्षमा पुत्र स्व0 अशोक के बच्चे पंजीकृत है, आगनबाडी कार्यकत्री को उक्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया गया। आगनबाडी कार्यकत्री द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त बच्चों को टीकाकरण हो चुका है। इसके अतिरिक्त डीपीओ ने करौदा गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी आंगनबाड़ी केंद्र कोविड प्रोटोकॉल का तहत पूर्ववत खोले जाए। यदि कोई केंद्र बंद मिलता है तो सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।