Saturday, April 27, 2024
बस्ती मण्डल

सहायक अध्यापकों ने पदोन्नति की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

बस्ती (संवाददाता अरुण कुमार) परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की मांग को लेकर सहायक अध्यापकों के संयुक्त टीम द्वारा जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन। बता दे की बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पिछले 7 वर्षों से विभागीय द्वारा पदोन्नति न होने के कारण हजारों रिक्त पद हैं। जबकि अध्यापक सेवा नियमावली में प्रत्येक तीन वर्ष में अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी कर पदोन्नति किये जाने का प्राविधान है। पिछले कई वर्षों से पदोन्नति न होने के कारण समस्त जनपदों के अधिकांश विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का प्रभार सहायक शिक्षकों को सौंप कर विभाग द्वारा काम चलाया जा रहा है। शिक्षण के साथ कई सरकारी योजनाओं ( मिशन प्रेरणा, कायाकल्प ,निपुण भारत, डी०बी०टी०) पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वर्षो से पदोन्नति न होने से अध्यापकों में भारी रोष है।जिससे शिक्षकों का मनोबल टूट रहा है। शिक्षकों का मांग है कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में वर्षों से सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत समस्त अध्यापक आपसे अधोलिखित बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग करते हैं। जनपद के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों की सूची जारी कर जनपदों में रिक्त पदों को अध्यापकों की वरिष्ठता सूची अध्यापक सेवा नियमावली में निहित निर्देशों के क्रम में शीघ्र जारी कर पदोन्नति किये जाए इस मौके पर विवेक प्रताप सिंह, दिलीप यादव, विजय कुमार भारती, नवीन कुमार, श्वति मिश्रा, रंजना, राकेश कुमार, संदीप कुमार सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, विनोद कुमार यादव, विमल वर्मा,राजेश चौधरी, सहित भारी संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।