Monday, May 13, 2024
बस्ती मण्डल

आज आधी आबादी की सुरक्षा उनके मान सम्मान की सुरक्षा हम पुरुषों की जिम्मेदारी है-अनूप खरे

बस्ती।आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दी सीएमएस विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका दीप प्रज्वलित कर प्रबंधक अनूप खरे प्रधानाचार्या नूपुर त्रिपाठी एवं कौशलेन्द्र पांडे द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं ने गीत प्रस्तुत किया एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा म्यूजिकल चेयर का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रथम पुरस्कार श्रीमती वंदना दुबे, द्वितीय पुरस्कार श्रीमती श्रद्धा सिंह ,एवं तृतीय पुरस्कार श्रीमती रजनी चौधरी को प्रबंधक अनूप खरे एवं प्रधानाचार्या नूपुर त्रिपाठी द्वारा गिफ्ट देकर सम्मनित किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रबंधक अनूप खरे ने कहा कि आज आधी आबादी की सुरक्षा उनके मान सम्मान की सुरक्षा हम पुरुषों की जिम्मेदारी है क्योंकि इसमें से कोई मां बहन बेटी एवं पत्नी है।
यदि हम ही उनकी सुरक्षा के दायित्वों को नहीं निभा पाएंगे तो कौन निभाएगा। हमारी तरफ से आधी आबादी के सम्मान स्वरूप आयोजन इस मार्ग में एक छोटा सा प्रयास है।
कार्यक्रम को संबोधित करते विद्यालय की प्रधानाचार्या नूपुर त्रिपाठी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जा रहा है. हम और आप भी इस महिला दिवस में उन महिलाओं को याद कर रहे जो इस पुरूष प्रधान समाज में भी अपनी अलग जगह बनाने में कामयाब रही है. यूं तो महिलाओं में सहनशीलता सबसे अधिक होती है लेकिन महिलाएं केवल सहन ही नहीं करती बल्कि उस परिस्थिति को सोना बना देती है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारे आपके और हम सबके घरों में ही है. मां, जिसे खुद की फिक्र कम और सबकी फिक्र ज्यादा होती है।
कार्यक्रम में कौशलेंद्र पांडे विद्यालय की कोऑर्डिनेटर संध्या त्रिपाठी, सूरज श्रीवास्तव सुषमा श्रीवास्तव हरेंद्र पांडे प्रिया गुप्ता स्मिता अस्थाना शशि कला सिंह विमला सिंह सरोजिनी श्रीवास्तव स्वेता मिश्रा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे