Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

नए युग के कार्य प्रणाली से लैस होगा कानबेंट स्कूल-राकेश चतुर्वेदी

-इस कांवेन्ट स्कूल में गरीब परिवार के बच्चों को भी मिलेगा हौसलों की उड़ान -शिखा चतुर्वेदी

बस्ती। शिक्षा के क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले बस्ती जिले में दर्जनों महाविद्यालय के प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी शिक्षा को एक नई आधुनिक कार्यप्रणाली से लैस पंडित राजन इंटरनेशन ऐकडमी बस्ती जिला, जामडीह में स्थापना की है।
इंटरनेशनल एकेडमी में देश के कोने-कोने से आए , शिक्षा के क्षेत्र में दक्ष रखने वाले केरल प्रांत टीचर की नियुक्ति हुई है। बच्चों की शिक्षा के लिए नई तकनीक वह खेल माध्यम को विश्वास पथ पर ले जाने के लिए गुणवत्ता वाले खेल टीचर की नियुक्ति हुई है।
शिक्षा व खेल को दूर-दूर देश दराज तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। जिससे बच्चो के सपने को साकार हो सके। संस्कार व शिक्षा के लिए मिल का पत्थर होगा यह ऐकडमी
जिसमें गरीब परिवार के बच्चे भी अपना सपना पूरा कर सकेंगे ।जिसका सपना स्वर्गीय पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी ने देखा था।