Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए सांसद हरीश ने किया पहल

बस्ती। पूरा देश कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित है। देश एंव प्रदेश की सरकार संक्रमण रोकने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है। आक्सीजन की भारी किल्लत है। बस्ती जनपद में एक भी आक्सीजन प्लांट न होने के कारण यहां अधिक समस्या हो रही है।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी ने जनपद के मेडिकल कालेज में आक्सीजन प्लांट लगाए जाने की ओर पहल किया है। इसके निमित्त सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने सांसद निधि से 50 लाख रुपए देने के लिए जिलाधिकारी को पत्र दिया है। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि वे लगातार मेडिकल कालेज, कैली, जिला चिकित्सालय और निजी अस्पतालों के आक्सीजन उपलब्धता पर नजर बनाए हुए हैं। पूरी कोशिश है कि किसी को भी किल्लत का सामना न करना पड़े। हम सब मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ेंगे और उसे हराएंगे।