बकाया 5 लाख रूपया मांगा तो दिया जान से मारने की धमकी
बस्ती । कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वानगर निवासिनी अंशू मिश्रा पत्नी विनय कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई, धन की वापसी और परिजनों के सुरक्षा की गुहार लगाया है।
एसपी को दिये पत्र में अंशू मिश्रा ने कहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मालीटोला निवासी मेराज अहमद कारपेन्टर का कार्य करता था, उनके मकान में फर्नीचर बनाया और परिवार के सदस्यों से अच्छा सम्बन्ध हो गया। उसने फर्नीचर की दूकान खोलने के लिये पांच लाख रूपये की मदद मांगा। कहा था कि आपका पैसा वापस कर दूंगा। समय बीतता गया, जब-जब उससे पैसों की मांग की जाती वह मजबूरियां बताता रहा। रौता चौराहे पर उसके ए.एन. फर्नीचर की दूकान चलती रही। जब पांच लाख रूपये की वापसी के लिये दबाव बनाया गया तो मेराज अहमद गत 15 जून को सुबह लगभग साढे सात बजे 25 अज्ञात व्यक्तियों को लेकर घर पर पहुंच गया और मां बहन की गालियां देते हुये ईट पत्थर चलाये और कट्टा दिखाकर धमकी दिया कि फिर पैसा मांगोगे तो बकरे की तरह हलाल कर दूंगा। इस सम्बन्ध में आई.जी.आर.एस. के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी गई। अंशू मिश्रा ने मांग किया है कि मेराज अहमद के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उनका 5 लाख रूपया वापस दिलाया जाय और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही उनके परिवार की सुरक्षा व्यवस्था करायी जाय।