Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

जागरूकता से हासिल होगा शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य-डा. वी.के. वर्मा

रोटरी चला गांव की ओर, जागरूकता यात्रा को डीएम ने दिखाया हरी झण्डी

कोविड टीकाकरण, शीत लहरी से बचाव का दिया संदेश

बस्ती। शुक्रवार को रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर और जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण की ओर से कोविड टीकाकरण और शीतलहरी से बचाव हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।

कहा कि कोविड टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य सामूहिक प्रयास से ही हासिल होगा। उन्होने रैली में हिस्से लेने वाली पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा की छात्राओं एवं रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के पदाधिकारियों, सदस्यों से कहा कि वे कोविड टीकाकरण के लिये गांवों में विशेष अभियान चलायें।
रोटरी क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष एल.के. पाण्डेय ने कहा कि ‘रोटरी चला गांव की ओर’ कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। क्लब उपाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि जागरूकता के अभाव में अभी भी गांवों में लोग कोविड टीकाकरण को लेकर संशय में है, यह रैली उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित करेगी। कहा कि शीतलहर में घने कोहरे के दौरान प्रायः जागरूकता के अभाव में दुर्घटनायें बढ जाती है। हाइवे पर वाहन चालकों को प्रेरित किया जायेगा कि वे यातायात नियमों का पालन करें और शराब पीकर गाडी कदापि न बढायें। कहा कि रोटरी की ओर से पात्रों में कम्बल वितरण किया जा रहा है। 500 लोगों को कम्बल वितरित किये जा रहे हैं। आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता का विकास होता है।
इसके पूर्व रोटरी सदस्यों और डा. वी.के. वर्मा ने जिलाधिकारी को बुके और रोटरी क्लब का उद्देश्य पत्र सौंपा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. विनोद अग्रहरि, डा. हेमन्त पाण्डेय, मुनुरूद्दीन, सविता चौधरी, पार्वती वर्मा, पूजा वर्मा, शिवांगी यादव, माया, तान्वी वर्मा, सविता वर्मा, श्वेता वर्मा, श्वाती सिंह, अंजू यादव, वंदना यादव के साथ ही अनक छात्र शामिल रहे।