Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

तिलई बेलवा में पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का हुआ लोकार्पण

देवरिया (गुरूमीत सिंह)विकास खण्ड सदर के ग्राम पंचायत तिलई बेलवा में सदर विधायक डा0 सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का लोकार्पण किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि यह भवन कुल 7.52 लाख रूपये में तैयार हुआ है, जिसमें 4.46 लाख रूप मनरेगा कन्वर्जेन्स 1.06 लाख रूपये ग्राम पंचायत के 15वां वित्त व 02.00 लाख रूपये बाल विकास विभाग द्वारा प्रदान किया गया है। यह भवन कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत तिलई बेलवा द्वारा बनवाया गया है।
उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र भवन को सम्बन्धित आंगनबाडी कार्यकत्री आशा मिश्रा को हस्तगत करा दिया गया एवं कार्यकत्री व सहायिका मंशा देवी को निर्देशित किया गया कि उक्त केन्द्र पर आंगनबाडी से सम्बन्धित गतिवधियां आयोजित की जाय। सदर विधायक द्वारा इस पर अत्यन्त हर्ष व्यक्त करते हुए सरकार की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया गया एवं यह बताया गया कि सरकार महिला के गर्भवती होने से लेकर बच्चा पैदा होने एवं उसके 06 वर्ष तक की आयु तक पोषण प्रदान करने एवं आने वाले भविष्य को मजबूत बनाने हेंतु प्रतिबद्ध है। उक्त केन्द्र पर बच्चों के वजन हेतु इनफैण्टोमीटर, वजन मशीन एवं अन्य सामग्रियां उपलब्ध हैं। ग्राम में बच्चों को टेक होम राशन आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
लोकार्पण कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी सदर कृष्ण कान्त राय, क्षेत्रीय मुख्य सेविका उर्मिला राय, दिनेश मणि, ग्राम प्रधान तिलई बेलवा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सतीश शाही, अद्भुत शुक्ला ब्लाक टी0ए0 आदि मौजूद रहे।