Breaking News

स्काउटिंग के विकास और विस्तार में लाएं तेजी-संयुक्त शिक्षा निदेशक

बस्ती। स्काउटिंग के विकास और विस्तार में लाए तेजी, हम हर सहयोग के लिए तैयार मिलेंगे यह विचार नवागत संयुक्त शिक्षा निदेशक आनन्दकर पांडेय ने उस वक्त व्यक्त किया जब जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश बस्ती के पदाधिकारी उनसे शिष्टाचार मुलाकात करने गये थे, कहा कि जिन विद्यालयों में स्काउटिंग की गतिविधियां संचालित नही हो रहीं हैं वहाँ भी सबके सहयोग से जल्द ही संचालित करवाया जायेगा, इस अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट संदीप कुमार, जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह, प्रदेश मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ एवं आजीवन सदस्य भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश बस्ती डॉ संजय द्विवेदी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, किसान एफ एम रेडियो के अनिल चतुर्वेदी, जया दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

रास्ता बंद करने का आरोपः डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। एक तरफ जहां प्रशासनिक उदासीनता के चलते जिले में कई नृशंस घटनाएं हो चुकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *