Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेश

फतेहाबाद में दो वर्ष बाद केवट/मल्लाह जाति के प्रमाण पत्र जारी हुए

आगरा | दो वर्ष के लंबे संघर्ष बाद फतेहाबाद तहसील के केवट मल्लाह जाति के युवाओं एवम अन्य समाज सेवी के संघर्ष के बाद एवम 29नंबर को आए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र प्रसाद जी से शिकायत करने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में केवट मल्लाह जाति के प्रमाण पत्र जारी हो जायेंगे

फतेहाबाद तहसील में अंतिम प्रमाण पत्र दिनांक 19फरवरी 2020 को अवधेश कुमार S/O काशी राम ग्राम पंचायत लोहिया उझावली में जारी हुआ था फिर से आज दिनाक 15 दिसंबर 2021 को तहसीलदार मनोज कुमार जी ने केवट मल्लाह जाति के प्रमाण पत्र जारी किए हैं

आपको बता दें कि आज से पहले तहसील फतेहाबाद में निषाद जाति का प्रमाण पत्र जारी हो रहे थे, लेकिन केंद्र का प्रमाण पत्र जारी नही हो रहे थे | इन दो वर्ष में तहसील फतेहाबाद में सैकड़ों समाज के युवा भारत सरकार की नौकरी अन्य पिछड़ा वर्ग का लाभ ना ले सके
आज फतेहाबाद तहसील के केवट मल्लाह समाज के युवाओं में खुशी की लहर है |

प्रमाण पत्र जारी करवाने में विशेष सहयोग विष्णु प्रताप निषाद, अवधेश कुमार निषाद मझवार, भूरी सिंह, महेश निषाद, पुरषोत्तम निषाद, श्री चंद निषाद, विष्णु निषाद, सत्य प्रकाश निषाद, राजेश निषाद , मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, रामबरन निषाद, संजय निषाद, शिव राम वर्मा, अभिषेक निषाद, कृपाल सिंह, अरविंद वर्मा, श्रीकृष्ण वर्मा , हिम्मत सिंह वर्मा , दाता राम निषाद, चंद्र प्रकाश निषाद आदि हजारों युवाओं का सहयोग रहा है |