Wednesday, June 26, 2024
उत्तर प्रदेश

नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2-0 का आयोजन

गाजियाबाद।18 सितंबर, गाजियाबाद देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया स्वतंत्रता दौड 02 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस लाइन गाजियाबाद में जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री राकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए समाज के नए निर्माण में योगदान देने के लिए आगे आने का आव्हान किया.
इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री पवन कुमार ने सभी युवाओं को स्वतंत्रता अक्षुण्ण रखने एवं फिट रहने के लिए *फिट इंडिया की डोज, आधा घंटा रोज* की प्रतिज्ञा कराई,
इसके उपरांत जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री राकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर तथा बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन कुमार, परियोजना निदेशक श्री पी एन दीक्षित ने गुब्बारे उडाकर स्वतंत्रता दौड का शुभारंभ किया.
स्वतंत्रता दौड के समापन समारोह का आयोजन 8 बटालियन एनडीआरफ गाजियाबाद में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अतुल गर्ग राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को सम्बोधित किया गया इस अवसर पर भी श्री गर्ग ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में माननीय प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है इससे युवा पीढ़ी को देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले बलिदानियों के विषय में जानकारी हो रही है यह बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज में एकजुट रखने के लिए काम करने की आवश्यकता है जो नेहरू युवा केन्द्र वखूवी कर रहा है, जिससे कि देश और समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर रह सके.
एनडीआरएफ बटालियन के कमांडेंट पी के तिवारी ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को उत्कृष्ट बताते हुए युवाओं से कहा कि आपदा काल में युवा समाज में अपना योगदान दें, तथा उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण एन डीआर एफ व्दारा समय समय पर किया जाता रहता है, नेहरू युवा केन्द्र के युवा बहुत ही अनुशासित और सामाजिक होते हैं,
जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि जनपद में 75 युवा मण्डलों में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन कराया जा चुका है, कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम समन्वयक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास खंडों के युवा प्रतिभागिता कर रहे हैं, नेहरू युवा केन्द्र के युवा हमेशा सामाजिक और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. अंत में श्री दीपक तलवार सहायक कमांडेंट एनडीआरएफ और नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से मुकन्द वल्लभ शर्मा द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम के संयोजन में एन डी आर एफ के सहायक कमांडेंट श्री पंकज मिश्रा, डा0 अमित मुरारी, सीएमओ,एसजीटी, डा0 राहुल, श्री संजय रावत एवं नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक कुमारी प्राची, कुमारी नेहा, कुमारी रेनू, श्री गौरव कुमार शर्मा, श्रीमती भानू, एवं तालिब के अलावा युवा मंडल अध्यक्ष सनोबर खान, अशोक विहार लोनी, अंकित त्यागी घूकना, सचिन कुमार समयपुर , मोहित कुमार नूरपुर, श्रीमती दुर्गेश शर्मा मुरादनगर, कैफ खान विजय नगर, प्रवीन तिवारी अर्थला, विकास, सारा, पूजा नन्दग्राम, संदीप आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा, फ्रीडम दौड में नेहरू युवा केंद्र के 102 तथा एनडीआरएफ के 27 एवं जवानों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं टी-शर्ट वितरण की गई, कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया।