Wednesday, June 26, 2024
गोरखपुर मण्डल

बीआरसी अवरा चौरी पर प्रशिक्षुओं ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प

देवरिया(गुरूमीत सिंह) मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज बीआरसी अवरा चौरी पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बैतालपुर ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह हम सभी का सम्मलित उत्तरदायित्व है एक सुदृढ एवं सशक्त राष्ट्र के लिए शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें । इसके पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित समस्त लोगों को मतदान की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी,मिथिलेश सिंह,अवधेश मौर्य, नम्रता सिंह सुनील चौरसिया,रजनीकला,पल्लवी रश्मि,रामनिवास तिवारी,चित्रा,नीलम शुक्ला,आलोक कुमार सिंह,सुरेंद्र सिंह,प्रीति देसाई,हरेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।