Friday, June 28, 2024
गोरखपुर मण्डल

अपर उपजिलाधिकारी ने की चुनाव तैयारी की समीक्षा

देवरिया (गुरूमीत सिंह) विकासखंड पथरदेवा में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर अपर उपजिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर की बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र पथरदेवा में लिया गया।

बैठक में अपर उपजिलाधिकारी अरुण कुमार ने समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि चेक लिस्ट का कार्य निर्धारित समय में करें । इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बीएलओ फील्ड वेरीफिकेशन के बाद ही अपनी रिपोर्ट लिखेंगे। बीएलओ के रिपोर्ट लिखने के बाद सुपरवाइजर उसे अग्रसारित करते हुए निर्वाचन कार्यालय में जमा कराएंगे। स्वीप योजनाओ पर चर्चा करते हुए ब्लाक के स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही ने बताया कि उनकी पूर्व की भांति मतदाता शपथ, मतदाता जागरूकता अभियान, रंगोली कार्यक्रम इत्यादि होते रहेंगे तथा मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा कि वे अपने मत का सदुपयोग करें। इसके साथ ही साथ उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई।।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शफीका अहमद, रामबालक सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के मंत्री असरफ अली, सुपरवाइजर प्रमोद कुमार गौतम, सुनील त्रिपाठी, मनोज कुमार राय, अरविंद शुक्ला, राकेश मणि, गोविंद पांडे सहित अन्य बीएलओ उपस्थित रहे।