Saturday, June 29, 2024
गोरखपुर मण्डल

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत स्तरीय बालमेला का हुआ आयोजन

देवरिया (गुरूमीत सिंह)जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत देवरिया ब्लाक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत स्तरीय बालमेला का, उच्च प्राथमिक विद्यालय चकमाधव उर्फ मठिया न्याय पंचायत रावतपार, में आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बच्चों ने गांव में मतदाता जागरुकता रैली निकालकर गांव के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। आधी रोटी खाएंगे, वोट देने जाएंगे…,सारे काम छोड़ दो से सबसे पहले वोट दो, दादा-सदी मत घबराना, वोट देने जरूर जाना ” आदि नारों से मतदाताओं को जागरूक किया। छात्रों,अभिभावकों एवं उपस्थित जनसमुदाय को प्रधानाध्यापक व ब्लॉक स्काउट मास्टर संदीप कुमार द्विवेदी ने मतदान की शपथ दिलवायी।
आज के इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस०आर०जी० शीला चतुर्वेदी ने कहा कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करके ही सही एवं सफल सरकार का चयन कर सकते हैं । जिला स्काउट मास्टर बेसिक संजय मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा हथियार वोट देने का अधिकार है ,हम सभी अपनी सरकार स्वयं चुनते हैं यह लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती है। कार्यक्रम को ए आर पी देवरिया सदस्य संतोष गुप्ता व संध्या कुशवाहा ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में स्टाल लगाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दद्दन यादव, राजकरण सिंह, गोपाल यादव, सुनील, अमल, राधेश्याम सिंह, नित्यानंद यादव, अनिल तिवारी, बंदना, सुरैया,तबस्सुम, अरुण कुमार प्रियंवदा, अश्वनी ,माधुरी सिंह, कुसुम सिंह, सुशीला गार्गी, जगदीश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।