Monday, September 9, 2024
गोरखपुर मण्डल

शिक्षिका हत्यारा त्रिभुवन सिंह सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर। शाहपुर थाना अंतर्गत बशारतपुर मोहल्ले में अज्ञात बदमाशों द्वारा चेन छीनने के दौरान स्कूटी सवार महिला व उसकी पुत्री को गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दो कुख्यात अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान अपने अन्य दो साथियों के साथ कौवाबाग अंडरपास के पास घेराबंदी कर की गई गिरफ्तार इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त होंडा शाइन मोटरसाइकिल एक पिस्टल 32 बोर एक तमंचा डबल बैरल 315 का एक तमंचा 315 बोर लूटी गई चेन बरामद किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार के सूझबूझ के वजह से नामजद तीन अभियुक्तों हत्या व लूट के मुकदमे से बाइज्जत छुटकारा मिला अगर एसएसपी ने सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो नामजद तीनों अभियुक्त जेल जाते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ही देन है कि इस हत्याकांड में मेन अभियुक्त जो घटना को अंजाम दिए थे वही गिरफ्तार किए गए त्रिभुवन सिंह के खिलाफ कुल 29 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है जो सिद्धार्थनगर जनपद का रहने वाला है सिद्धार्थनगर में एक भी घटना नहीं किया है सभी शस्त्र त्रिभुवन सिंह के पास से बरामद किए गए त्रिभुवन सिंह अपने महिला मित्रों के नाम से सिम लेता था एंड्राइड मोबाइल नहीं इस्तेमाल करता था अधिकतर मुकदमों में जमानत फर्जी नामों से हुआ है जमानत कराने वालों को ऊपर एफ आई आर दर्ज कराया जाएगा एसएसपी ने कहा कि इन सभी के खिलाफ गैंगेस्टर व एनएफसी की कार्रवाई की जाएगी आज गिरफ्तार नहीं किए जाते हैं तो यह नेपाल भागने की फिराक में था चैन झिनते समय महिला ने दीपक कुमार निभानी को पकड़ ली थी इसको छुड़ाने के चक्कर में त्रिभुवन सिंह ने महिला को चार गोली मारी थी घायल लड़की ने भी इसकी पहचान की है अमर जायसवाल सर्राफा की कारोबार करता है इसी की दुकान पर चैन बेचने का कार्य किया गया था शाहपुर में लूट करने से पहले तिवारीपुर थाना अंतर्गत भी चेन लूटने का कार्य किया था लेकिन महिला ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया था बाद में मुकदमा दर्ज किया गया त्रिभुवन सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पैसों की दिक्कत आ गई थी इसलिए चेन लूटने का कार्य किया दीपक गोरखनाथ क्षेत्र में जीआरपी सिपाही के मकान में किराए पर रहता था लेकिन जीआरपी सिपाही की कोई भूमिका नहीं है वह किराए पर मकान दिया था बिना पुलिस वेरिफिकेशन कराएं एसएसपी ने कहा कि किराए पर देने वाले सभी मकान मालिक अपने किरायेदारों का वेरिफिकेशन करा लें जिससे अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके त्रिभुवन सिंह उर्फ पिंटू सिंह पुत्र कलेक्टर सिंह निवासी गाजीपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर हाल मुकाम सूर्य विहार कॉलोनी ईडब्ल्यूएस 38 थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर दीपक कुमार निभानी पुत्र केवल कुमार निभानी निवासी मकान नंबर 27 विकासनगर बरगदवा थाना गोरखनाथ हाल मुकाम टोला अधिकारीबाग थाना गोरखनाथ गोरखपुर अकबरुद्दीन पुत्र सजलुयक़ीन निवासी बुलेडीहवा थाना तौलिहवा कपिलवस्तु नेपाल हाल मुकाम मुहाना बाजार थाना मुहाना जनपद सिद्धार्थनगर अमर जायसवाल पुत्र स्वर्गीय पन्नालाल निवासी पुराना गोरखपुर थाना गोरखनाथ गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक शशांक सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह रहे मौजूद