Saturday, November 9, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक रवि सोनकर ने पंचायत का भूमिपूजन कर लोगो का हाल जन्म

बस्ती।विकासखंड कुदरहा के ग्राम पंचायत रघऊपुर और सुअरहा में विधायक ने पंचायत भवन भूमि पूजन कर लोगों की समस्याओं का जाना हाल।
रविवार को महादेवा विधायक रवि सोनकर ने विकासखंड कुदरहा के ग्राम पंचायत रघऊपुर में ग्राम प्रधान शंकर और सुअरहा ग्राम सभा के कोटिया पुरवे में ग्राम प्रधान राम प्रसाद के अगुवाई में महादेवा विधायक रवि सोनकर ने पंद्रह ,पंद्रह लाख रुपये से बनने वाले पंचायत भवन का विघि विधान से भूमि पूजन किया और क्षेत्र के लोगों से कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों और असहाय लोगों की हर सम्भव मदद कर रही हैं ।पंचायत भवन निर्माण हो जाने से गाँव की जनता को अधिकारियों का चक्कर नही लगाना पड़ेगा बल्कि अधिकारी नियत समय पर गाँव की पंचायत भवन पर उपस्थित रहेंगे ।यही से गाँव की विकास की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन होगा ।
इस कार्यक्रम के मौके पर रवि कुमार पांडेय ,राजेन्द्र उपाध्याय,दिवाकर बाबा ,मोहंती दुबे ,अश्विनी कन्हैया , श्रुति अग्रहरि ,सूर्यभान ,प्रसिद्ध नारायण ,आनंद ,नीलू ,शुभम अनिल पासवान ,जगन्नाथ ,नागेंद्र आदि लोग मौजूद रहे ।