Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने सैकड़ों लोगों की दिलाई भाजपा की सदस्यता, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

बस्ती।आज दिनांक 5 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने बस्ती शहर के फब्बारा चौराहे पर सैकड़ो लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताए गया मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कई ऐसे काम हो रहे हैं जो सीधे समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। उन्होंने किसानों के बिल वापस लेने, धारा 370, अयोध्या में राम मंदिर, तीन तलाक, व राज्य सरकार द्वारा 45 लाख गन्ना किसानों को 1.40 लाख करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य भुगतान करने व किसान सम्मान निधि वह 36लाख से 86 लाख हजार किसानों का ऋण माफ करने की योजना को बताया, विकास की दौड़ में गंगा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, की योजनाओं को बताया 33 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है जो आजादी के बाद से सबसे बड़ी स्वास्थ्य के प्रति योजना है ऐसी तमाम योजनाओं को लोगों को बताया और लोगो को योजनाओं से जोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता शरद सिंह रावत ,सभासद प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सभासद नवीन श्रीवास्तव , श्री कांत त्रिपाठी, परिपूर्णानंद नंद बाबा, बृजेश मिश्रा, सूरज गुप्ता, बबलू सरदार राजेश गोंड ,अवनीश मिश्रा, नवीन पाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।