Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

आल इण्डिया मुशायरे मे लोगो ने उठाया लुत्फ

बांसी/सिद्धार्थनगर। नसीम फैजी कासमी के नातिया कलाम नगमातेहिरा के विमोचन के अवसर पर गौल्होरा करमा चौराहे पर आल इण्डिया मुशायरे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ कारी इरशाद अहमद ने कुरान की अयाते पढ़कर शुरुआत किया । वही राधिका मित्तल ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर मंच को गंगा जमुनी माहौल मे बदल दिया । कार्यक्रम मे नागमातेहिरा के नात से कई शायरो कलाम पेश किया | नसीम फैजी के किताब नागमा तेहिरा का विमोचन देवबन्द से आये अब्दुल्ला राही ने किया । उसके बाद शेरो शायरी का माहौल तैयार हुआ । जिसमे शायर शफीकुल इमान ने मुशायरा प्रस्तुत करते हुए सुनाया उस्ता जबर को किसने वाली कह दिया शफील जिसकी असति पर सगे भाईयो पर खुन सुनाया । इलाहाबाद से आये अफजल इलाहाबादी ने कहा मेरी तामीर मुकम्मल नही होने पाई कोई बुनियाद हिलाता है तो चला जाता है। रोमांस का माहौल देते हुए अरसद सिद्धार्थ नगरी ने कहाकि ये फलक ये चांद तारे तुम्हे कम पसन्द है क्या हमे इतना देखते हो तुम्हे हम पसन्द है क्या । पारी आई रविन्द्र अजनवी की उन्होने कहा मुझे हरगिज तलाश मत करना अपने अन्दर से चल दिया हू । शदाब आजमी ने अपना कलाम पेश करते हुए कहाकि हुस्न कुछ ऐसा किया है रब ने होश वाला भी तुझको देखकर पागल हो जाये । संचालक ने जब फलक सुल्तानपुरी को मंच पर बुलाया तो नौजवान मचल पडे । लेकिन उन्होने संजीदा शायरी करके उन्हे खामोश कर दिया । हया के वादियो मे शरम के आंगन मे रहती हू मै ऊर्दू हू सदा तहजीब के दामन मे रहती हूँ। देवबन्द से आये अब्दुल्ला राही ने कहा न जाने किसका मुकदर बदलने वाला है सूना है वह आज घर से निकलने वाला है । नसीम फैजी ने कहा उसकी सफकत कहा लफ्जो मे बया होती है इतना कहना ही बहुत है मां मां होती है । राधिका मितल ने कहाकि तमन्ना है कि दिल की दीदार हो जाये । इस अवसर पर पूर्व विधायक अदित्य विक्रम सिंह ब्लाक प्रमुख इरफान अहमद मो खान फैजी मो असलम शंदा बस्तबी लाल मोहम्मद सलमान कबीर नगरी उपस्थित रहे ।