Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

रिंगबाध पर हो रही कटान खतरा

दुबौलिया/बस्ती।एकाएक दिसंबर महीने मे शुर हुई कटान दर्जनो गांव के ग्रामीणो के लिए परेशानी बढ गई है,ब्लॉक क्षेत्र के किशुनपुर मोजपुर रिंगबाध पर अचानक कटान होने से मुख्य तटबंध वा इस तटबंध के बीच बसे दर्जनो पुरवो के निवासी डरे हुए है। आठ हजार की आबादी की सुरक्षा के लिए बनाया गया किशुनपुर मोजपुर रिंगबाध कटान के आगोश
मे आ गया है,रिंगबाध 14,पुरवो की सुरक्षा के लिए बनाया गया है,इसके बीच मे करीब आठ हजार से ज्यादा की आबादी निवास करती है लटेरा, कोइरी पुरवा,नाऊपुरवा,रेवटिया,कनघुसरा,उमरिया,सेमरा एहतमाली,किशुनपुर, मोजपुर,सहित 14,पुरवे शामिल है, ऊंजी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिध रमेश यादव का कहना है वर्ष 2004,मे जिला पंचायत ने रिंगबाध का निर्माण कराया था वर्ष 2008-09,मे मनरेगा से इसकी साफ-सफाई मरम्मत भी कराई गयी थी लेकिन ना बाढ का समय है ना ही कटान का रिंगबाध पर हो कटान हो रही है।बुधवार से ही इस रिंगबाध पर कटान हो रही है कंही कंही बंधे का नीचे का हिस्सा कट रहा है ,