Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

सीबीएसई बोर्ड की टर्म 1की चल रही परीक्षाओ की फ्लाईग स्काट टीम द्वारा भी की जा रही है निगरानी

बस्ती।सीबीएसई बोर्ड की टर्म 1 की परीक्षाए बस्ती जिले की 13 सेन्टरो पर सकुशल सम्पन्न हो रही है।जिसमे लगभग 3200 बच्चे हाईस्कूल एवम 2300 बच्चे इंटरमीडिएट की परीक्षाए दे रहे है।फ्लाईग स्काट टीम प्रभारी गोपाल त्रिपाठी प्रिसिंपल देल्ही स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर के उस्मानी प्रिसिंपल इंडियन पब्लिक एवम रूपेश त्रिपाठी प्रिसिंपल बलूमिंग बड्स बस्ती के साथ ओमनी इंटरनेशनल, सी एम एस, कपिल गंगा,केंद्रीय विद्यालय, सेन्ट जेवियर्स, आस सी सी स्कूल मे विजिट कर वहां की परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।इन सेन्टरो पर कुल मिलाकर 1284 बच्चे परीक्षा के लिए पंजीकृत थे जिसमे से 1270 परीक्षार्थी उपस्थित एवम 14 अनुपस्थित थे। टीम प्रभारी गोपाल त्रिपाठी ने बताया दो दिनो मे भ्रमण किये गए सभी सेंटरो पर परीक्षार्थी कोविड के समस्त नियमो का पालन करते हुए परीक्षाए दे रहे है।कही किसी भी प्रकार की असुविधा नही है।