Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

दुर्घटना में घायल युवक की मौत के मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नगर बाज़ार/बस्ती(शकील ख़ान)नगर पुलिस ने 29 अगस्त को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो जाने के मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मामले में विनोद प्रसाद पुत्र उमेश शाह निवासी ग्राम पडरौन थाना लौरिया, जिला पश्चिम चम्पारण ने पुलिस को दिए अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसका पुत्र 29 अगस्त 23 को अपने वाहन संख्या यू पी 45 ए आर 2191 के द्वारा सुल्तानपुर से अपने घर जा रहा था, लगभग दोपहर 12.30 वह बस्ती जिले के थाना नगर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पुरैना के पास स्थित टाटा एजेंसी के पास पहुंचा ही था, कि अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेज रफ्तार में, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी के पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।