Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

संत कबी नगर।(कालिन्दी मिश्रा) नेहरू युवा केन्द्र सन्त कबीर नगर,उ0प्र0 (युवा कार्य एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में गत दिवस हीरालाल रामनिवास डिग्री कालेज खलीलाबाद मे देश भक्ति राष्ट्र निर्माण विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता (सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, व सबका प्रयास) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सभी उपस्थित अतिथियो द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पाजंलि व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियो का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया।इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र से सम्बद्ध-युवा/महिला मण्डलो के ब्लाक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता स्क्रीनिंग उपरान्त प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया। लगभग 19 प्रतिभागियो ने जनपद स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विकास खण्ड-मेहदावल के श्री हिमान्शुु शर्मा, द्धितीय स्थान वि0ख0-मेहदावल के श्री अर्जुन कुमार व तृतीय स्थान वि0ख0-बेलहर कला से श्री श्रवण कुमार सोनी रहे। इस सभी बिजयी प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि डा0बृजेश कुमार त्रिपाठी प्राचार्य हीरालाल रामनिवास डिग्री कालेज के द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा अन्य प्रतियोगिता में उपस्थिति प्रतिभागियो को भी प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। निर्णायक मण्डल समिति में डा0श्वेता त्रिपाठी जिला परिवीक्षा अधिकारी,श्रीमती निशा यादव, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उ0मा0वि0बघौली,व डा0 संध्या राय प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।
इस अवसर पर सभी मुख्य अतिथि के रूप में हीरालाल डिग्री कालेज के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में युवाओ को इस प्रकार के आयोजित कार्यक्रमो में भाग लेने हेतु प्रेरित किया तथा नेहरू युवा केन्द्र आयोजित कार्यक्रमो की सराहना करते हुए युवाओ को अपनी उर्जा के माध्यम से सकारात्मक सोच से समाज के उत्थान में अपनी महती भूमिका निभाये। श्रीमती निशा यादव व डा0श्वेता त्रिपाठी ने भी युवाओ को भाषण प्रतियोगिता में अपने विचार साक्षा करने के प्रयास की सराहना करते हुए विचारणीय बिन्दु के अनुसार अपनी बात रखने के बारे में बताया। उपस्थित सभी अतिथियो को जिला युवा अधिकारी द्वारा क्लीन इण्डिया ग्रीन इण्डिया के तहत पौधे देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश सिंह लेखा एवं कार्यक्रम समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप् से श्री योगेन्द्र यादव,आस्था त्रिपाठी व हितेश कुमार एवं सभी रा0युवा स्वयं सेवक उपस्थिति रहे।