Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

वयापारी समाज नन्द किशोर साहू के परिवार के साथ सदैव खड़ा रहेगा-आनंद राजपाल

बस्तीः व्यापारी नेता एवं भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष नंदकिशोर साहू का कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया था। शोकाकुल व्यापारी समाज ने स्टेशन रोड स्थित एक होटल में सभा कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष आनंद राजपाल ने कहा कि नंदकिशोर से समाज को काफी उम्मीदें थीं।
वे खुद भी सामाजिक दायरा बढ़ाते हुये खुद को समाज के लिये उपयोगी साबित करना चाहते थे लेकिन वक्त ने उन्हे असमय हमसे छीन लिया। उनके अचानक जाने से जो स्थान रिक्त हुआ उसे पूरा नही किया जा सकता। आंनद राजपाल ने कहा व्यापारी समाज उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। ओमप्रकाश आर्य, शिक्षक नेता संजय द्विवेदी तथा संजय सिह ने कहा कोरोना नंदकिशोर साहू के लिये काल बन गया। अचानक आई उनके निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया। उनके द्वारा बस्ती को बहुत कुछ पाना था, सब शेष रह गया। सभी ने नम आखों से कहा नंदकिशोर को कभी भुलाया नही जा सकेगा।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से डा. अश्वनी, योगेश गुप्ता, संजय अग्रहरि, राजेश कसौधन, विशाल मोदनवाल, विरेन्द्र चौधरी, विद्यासागर, रमेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, बृजनारायण मिश्र, सुनील कुमार गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अनूप अरोरा, प्रमोद दूबे, नित्यानंद पाण्डेय, प्रेमप्रकाश ओझा, रामकिशोर साहू, सुनील श्रीवास्तव, शिवा सिंह, अर्जित कसौधन, संतोष कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार कश्यप, हरिश्चन्द्र पटवा, अदालत प्रसाद, विनोद कुमार गुप्ता, कमल राजपाल, सोनू पांडे, संदीप अग्रहरि, गौरव भारत आदि मौजूद रहे। सूर्यकुमार शुक्ला ने श्रद्धांजलि सभा का संचालन किया।